UP Weather News: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 33 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी
UP Weather News: मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 33 जनपदों और आसपास के इलाको में आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाने की संभावना है।;
up weather
UP Weather News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में मौसम की बेरहमी जारी है। गुरूवार को सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप भी निकली। हालांकि बादलों की चहलकदमी जारी रही। दोपहर होते ही अचानक आसमान को बादलों ने घेर लिया और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि इस बूंदाबांदी का तापमान पर कोई असर नजर नहीं आया। लेकिन मौसम खुशगवार जरूर हो गया। दिन में धूप निकलने से ठंड का असर काफी हद तक कम हो गया है। सुबह और शाम को की हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 33 जनपदों और आसपास के इलाको में आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बारिष और ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गयी है। यूपी के वाराणसी और प्रयागराज जनपद में पारा लगातार बढ़ रहा है। बीते बुधवार को यूपी का सबसे गर्म जनपद वाराणसी रहा। यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं प्रयागराज का अधिकतम तापमान 31.8 रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही लखनऊ का तापमान 29.7, आगरा 30.0, हमीरपुर 31.2 और कानपुर 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं गोरखपुर व मिर्जापुर जनपद में भी गर्मी का प्रभाव बना हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शाम के समय तापमान में कुछ गिरावट हुई और हवा की गति मध्यम बनी रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कुछ जनपदों में आसमान साफ रहेगा। सुबह और शाम के समय हल्की धुंध और कोहरा रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जनपदों में बारिश व ओले गिरने का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बाराबंकी, हरदोई, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में 20 व 21 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।