Digital Arrest Fraud : कंबोडिया से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की घटना को देते थे अंजाम, लखनऊ से तीन आरोपी दबोचे गए

Digital Arrest Fraud : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरआसल, एसटीएफ़ ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-04 18:02 IST

Digital Arrest Fraud : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरआसल, एसटीएफ़ ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया है। ये फर्जी सीबीआई, नरकोटिक्स  और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन कर डिजिटल अरेस्ट करके ठगी की अंजाम देते थे। ये तीनों मिलकर अब तक लाखों रुपए का  चूना लगा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ ने तीनों आरोपियों को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम हर्षल, गगन और श्याम बताया है। इन तीनों की उम्र लगभग 35 साल है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कंबोडिया से चीनी गैंग के साथ मिलकर डिजिटल अरेस्ट करके साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस ठगी के लिए 7-8 लेयर की चेन बनाकर काम किया जाता था।

इन आरोपियों ने बीते तीन-चार महीनों में कई बड़ी घटनाओें को अंजाम दिया है। इनमें नोएडा के ICICI बैंक के बिजनेस अकाउंट से 8 करोड़ की ठगी, दिल्ली में केनरा बैंक के खाते से 1.5 करोड़ की ठगी, जयपुर में केवीवी बैंक के बिजनेस खाते से 1.5 करोड़ की ठगी और केरल के यस बैंक के खाते से करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी शामिल है।

यूपी एसटीएफ के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। इसके साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए टीम जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News