Lucknow Crime: फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक और हाउसिंग कंपनियों से लोन कराने वाले 4 गिरफ्तार

Lucknow Crime: सूचना के बाद से एसटीएफ की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। बुधवार को सूचना देते हुए एसटीएफ की तरफ से बताया गया कि आरोपी मो. आरिफ, मो. वाशिल, शिव प्रताप सिंह और अर्पित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-20 19:35 IST

एसटीएफ की गिरफ्त में आरोपी: Photo- Newstrack

Lucknow Crime: यूपी एसटीएफ ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंकों और हाउसिंग कंपनियों से लोन पास करा लेते थे। इसके बाद आरोपी मिले रुपयों को आपस में बाँट लेते थे। साथ ही लोन के रुपयों से ही कुछ किश्तें भर देते थे इसके बाद फरार हो जाते थे। इस सूचना के बाद से एसटीएफ की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। बुधवार को सूचना देते हुए एसटीएफ की तरफ से बताया गया कि आरोपी मो. आरिफ, मो. वाशिल, शिव प्रताप सिंह और अर्पित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 13 मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड समेत बड़ी संख्या में अन्य सामान बरामद हुआ है।  

ऐसे करते थे पूरी वारदात

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह ठगी के उद्देश्य से प्रापर्टी के फर्जी कागज, फर्जी पैन व आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद फर्जी लोगों को खड़ा कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यूको बैंक आदि अन्य बैंकों में खाता खुलवाते थे। फिर फर्जी विक्रेता खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री भी करा लेते थे। रजिस्ट्री के आधार पर होम फर्स्ट, पिरामल, गृृह शक्ति हाउसिंग, हिंदुजा हाउसिंग फाइनेस, किप्स हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियों में में होम लोन अप्लाई करा देते थे। आरोपी लोन कम्पनियों तथा बैंकों के सर्वेयर व कर्मचारियों से मिलकर लोन पास करा लेते थे और उससे मिले रुपयों को आपस में बांट लेते थे।

कुछ किश्तें भरते फिर हो जाते थे फरार

आरोपी इतने शातिर थे कि लोन की कुछ किश्तें भरते थे जिससे कम्पनियों को शक न हो और दोबारा फर्जी लोन आसानी से करा सकें। आरोपी कुछ समय बाद किश्त देना बंद करके गायब हो जाते थे। यह लोग अब तक करीब 25-30 फर्जी तरीके से होम लोन करा चुके हैं। जिसमें होम फर्स्ट हाउसिंग से लगभग 18 फाइलें, पिरामल फाइनेंस से लगभग 10, गृह शक्ति व किप्स हाउसिंग फाइनेंस से लगभग 5 फाइलें पास करा चुके हैं। आरोपी गिरोहबंद तरीके से अब तक लगभग 5 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर चुके हैं। आरोपियों में दुबग्गा के वरावन कला माल रोड निवासी मो. आरिफ पुत्र मो. उमर, अमीनाबाद मॉडल हाउस निवासी मो. वाशिल पुत्र आरिफ, सीतापुर के महमूदाबाद स्थित ग्राम सिरकोहिया निवासी सूरजवली सिंह और आलमनगर लखनऊ निवासी अर्पित श्रीवास्तव पुत्र विनोद कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है।

यह चीज़ें हुई बरामद

एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 4 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, 5 पास बुक, 4 चेक बुक, 2 बुलेट बाइक और एक वैगनआर कार बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य आरक्षी विनोद सिंह, गौरव सिंह, प्रशान्त कुमार सिंह, रणधीर सिंह, अखिलेश कुमार, शेरबहादुर, कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News