UP News: आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में प्रथम स्थान पर पहुंचा यूपी, प्रदेश के 5.13 लोगों के बने कार्ड

UP News: उत्तर प्रदेश अब आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा अस्पताल उत्तर प्रदेश में सूचीबद्ध हैं, जिनमें सरकारी व निजी अस्पताल शामिल हैं।;

Update:2025-01-06 20:45 IST

uttar pradesh make record in making Ayushman card yojna in hospitals

UP News: आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का देशभर से अलग अलग हिस्सों में लोग लाभार्थी बनने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश अब आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। आपको बताते चलें कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा अस्पताल उत्तर प्रदेश में सूचीबद्ध हैं, जिनमें सरकारी व निजी अस्पताल शामिल हैं। यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले ज्यादा से ज्यादा पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

प्रदेश में 7.43 करोड़ का था लक्ष्य, 5.13 करोड़ लाभार्थियों के बने आयुष्मान कार्ड

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कुल 7.43 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से बीते साल 10 दिसंबर 2024 तक लाभार्थियों में 5.13 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। अब इस आयुष्मान योजना के तहत पात्र परिवारों को खोज कर गोल्डन कार्ड बनाने की कवायत तेज हो गई है, जिनमें से तकरीबन 92 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन भी चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीते वर्ष के अंत में 10 दिसंबर 2024 तक आयुष्मान योजना के तहत कुल 53.93 लाख पात्र मरीजों को फ्री इलाज मिल चुका है। इन मरीजों के इलाज पर 8483 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

यूपी के 5834 अस्पतालों में लोगों को मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में कुल 5834 अस्पतालों में लोगों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत यूपी के 2949 सरकारी अस्पताल व 2885 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जोकि पूरे देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों के मुकाबले ज्यादा हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला स्तरीय चिकित्सालयों के साथ साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध किया गया है। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पात्र मरीजों को सरकार की ओर से लाख रुपये तक मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News