Vice President in Lucknow: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अटल स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन

Vice President in Lucknow: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लखनऊ में हैं। उन्होंने राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update: 2023-12-17 08:01 GMT

Vice President in Lucknow (Photo:Social Media)

Vice President in Lucknow. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी रविवार 17 दिसंबर को राजधानी लखनऊ की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। इस मेले का आयोजन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में हुआ है।

आज सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब उपराष्ट्रपति धनखड़ का विमान लैंड हुआ तो बाहर उनकी आगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद और तेजतर्रार प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे। सभी ने उपराष्ट्रपति के लखनऊ आगमन पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


कितने दिन चलेगा अटल स्वास्थ्य मेला

पीएनटी ग्राउंड पर आयोजित अटल स्वास्थ्य मेला दो दिन (17 और 18 दिसंबर) चलेगा। मेले में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और दवाएं दी जा रही हैं। इसके लिए एएसएम ऐप लॉन्च किया गया है। प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को खोलकर इसमें अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर आदि भरकर सबमिट करने से पंजीकरण हो जाएगा। यहां कृत्रिम अंग वितरण के साथ ही ईसीजी, ब्लड शुगर, वीआरडीएल, आल्ट्रासोनोग्राफी समेत तमाम जांचें निःशुल्क की जा रही है। मेले में स्वास्थय विभाग की विभिन्न योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज सहित 48 निजी अस्पताल व अन्य विभागों के स्टॉल भी यहां लगे हैं।

शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी को लेकर राजधानी में चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी है। आयोजन स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी रैंक के आठ आईपीएस अधिकारियों को दी गई है। इसके अलावा 14 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 24 डीएसपी, 45 इंस्पेक्टर, 375 एसआई, 40 महिला एसआई, 250 हेड कांस्टेबल, 1050 सिपाही, 12 टीआई, 120 टीएसआई, 150 हेड कांस्टेबल व 350 सिपाही और 6 कम्पनी पीएसी तैनात है। पीएनटी ग्राउंड राजाजीपुरम को नो-फ्लाइंग जोन घोषित है। मौके पर एनएसजी की एंटी ड्रोन टीम भी तैनात है। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में कई मार्गों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए गए हैं।

Tags:    

Similar News