Lucknow Rain: बारिश ने बदला राजधानी लखनऊ का मिजाज, क्रिसमस से पहले हवा में बढ़ी ठिठुरन
Lucknow Rain: मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रूक-रूक कर बारिश हो सकती है।;
Lucknow Rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रिसमस से एक दिन पहले रिमझिम बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल कर रख दिया है। क्रिसमस से पहले लखनऊ में बादलों की आवाजाही और रूक-रूक कर हो रही बारिश से तापमाप में भी गिरावट आयी है। जिससे हवा में ठिठुरन भी बढ़ी है। बारिश के चलते जहां मौसम सुहावना हो गया है। वहीं प्रदूषण का असर भी थोड़ा कम हुआ है। सोमवार से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया था।
सोमवार का धूप की तपिश बादलों के चलते कम रही है। जिसके चलते दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी। सोमवार रात को बादलों को पूरी तरह से आकाश को अपनी आगोश में ले लिया और देर रात से ही राजधानी लखनऊ में बारिश शुरू हो गयी। जिससे गलन और ठिठुरन बढ़ गयी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रूक-रूक कर बारिश हो सकती है। रात के पारे में तीन डिग्री का उछाल होगा।
वहीं दिन के पारे में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार है। हालांकि बादल छाए रहेंगे। लेकिन दोपहर बाद बारिश की संभावना कम है। वहीं बारिश और बादलों के चलते राजधानी के प्रदूषण पर भी असर पड़ेगा। यहां छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से लालबाग की हवा लाल, अलीगंज व तालकटोरा की हवा नारंगी श्रेणी यानी सेहत के लिए खराब है। वहीं गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज की गयी है।
कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं
राजधानी लखनऊ में 28 दिसंबर तक मौसम में फिलहाल बदलाव के आसार नहीं है। बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए कम दबाव के क्षेत्र का असर राजधानी में भी दिख रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। रूक-रूक कर बारिश भी होगी। जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। 26 से 28 दिसंबर के बीच राजधानी लखनऊ में बादलों की मौजूदगी और बारिश के चलते दिन के पारे में गिरावट आएगी। जिससे गलन व ठिठुरन भी बढ़ेगी।