Lucknow Crime : गांव वाले मिलकर करा रहे थे बिन मां-बाप की बेटी का ब्याह, बारात में वर पक्ष ने की मारपीट, शादी टूटी

Lucknow Crime : सोमवार को रायबरेली जिले से बारात भी गांव में पहुंची। इस बीच नशे में धुत दूल्हे के रिश्तेदार डीजे पर डांस करने को लेकर आपस मे भिड़ गए। यह देख लड़की पक्ष ने बीच बचाव करना चाहा। जब लड़की वालों ने समझाने का प्रयास किया तो बाराती उन पर भी टूट पड़े।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-25 20:35 IST

Lucknow Crime : निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव की यतीम बेटी का विवाह ग्रामीणों द्वारा चन्दा लगाकर किया जा रहा था। पीड़िता के न तो मां है और न ही बाप। परिवार में भी कोई अन्य सक्षम कमाने वाला नहीं है। इसी वजह से गांव के लोग मिलकर उसका निकाह करा रहे थे।

सोमवार को रायबरेली जिले से बारात भी गांव में पहुंची। इस बीच नशे में धुत दूल्हे के रिश्तेदार डीजे पर डांस करने को लेकर आपस मे भिड़ गए। यह देख लड़की पक्ष ने बीच बचाव करना चाहा। जब लड़की वालों ने समझाने का प्रयास किया तो बाराती उन पर भी टूट पड़े। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

...और टूट गई शादी

मारपीट हुआ तो मौके पर हंगामा मच गया। इस बीच बारात बिना निकाह के वापस लौट गई। वहीं, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दूल्हे के भाई और बहनोई के नशे में होने का आरोप

लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हे का बहनोई और भाई शराब के नशे में धुत होकर डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में भिड़ गए थे। यह देख लड़की पक्ष के कुछ लोग बीच बचाव कराने लगे तो आरोपी उनसे भी झगड़ा करने लगे और कुछ देर में ही जनाती और बरातियों में जमकर लाठी डंडों के साथ ही लात घूंसों से मारपीट शुरू हो गई।

थाने में लिखित शिकायत

शादी टूटने से नाराज लड़की के रिश्तेदारों ने निगोहां थाने पहुंचकर मारपीट और हंगामा करने का आरोप लगाया है। उन्होने पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। शिकायत के आधार पर निगोहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News