IAS Aditya Srivastava: कौन हैं आईएएस आदित्य श्रीवास्तव, UPSC टॉपर को मिला UP कैडर, जानें सक्सेस स्टोरी
IAS Aditya Srivastava: आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मूल निवासी हैं। आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं।
Aditya Srivastava Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित आईएएस अधिकारियों को कैडर आवंटन का दिया गया है। साल 2023 के यूपीएससी परीक्षा के टॉपर रहे आदित्य श्रीवास्तव को यूपी कैडर मिला है। केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने कैडर आवंटन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब आदित्य श्रीवास्तव यूपी सरकार के अधीन कार्य करेंगे। बेहद दिलचस्प यह है कि उत्तर प्रदेश आदित्य श्रीवास्तव का गृह जनपद भी है। आइए जानते हैं 2023 के यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के बारे में।
कौन हैं आईएएस आदित्य श्रीवास्तव
आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मूल निवासी हैं। आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, उनकी मां आभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं। उनकी छोटी बहन दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उनकी शुरूआती षिक्षा दीक्षा लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल अलीगंज से हुई। इसके बाद आगे की पढ़ाई के उन्होंने आईआईटी कानपुर में प्रवेश लिया।
आदित्य श्रीवास्तव ने आईआईटी कानपुर से पहले बीटेक और फिर एमटेक किया। एमटेक करने के बाद आदित्य ने अमेरिका की एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी भी की। लेकिन उस नौकरी में उनका मन नहीं लगा। साल 2020 में अमेरिका की जॉब को छोड़कर घर लौट आए और फिर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गये। साल 2022 में उनकी मेहनत रंग लायी। वह यूपीएससी में 236वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गये। आदित्य पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा दी और साल 2023 में वह यूपीएससी के टॉपर बन गये।
अप्रैल में आया था यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट
16 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट आया था। आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित कुल 1143 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें फाइनल रिजल्ट के बाद 1016 अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति की सिफारिश की गई थी। इसमें 347 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी के तो 115 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस, 303 उम्मीदवार ओबीसी, 165 उम्मीदवार एससी और 86 उम्मीदवार एसटी कैटेगरी के थे।