Lucknow Crime: आगरा में मौजूद पति ने लखनऊ में पत्नी से कहा- थका हूँ कल बात करता हूँ, नाराज पत्नी ने लगाई फांसी
Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी बुलाया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।;
Photo Credit: Social Media
Lucknow Crime: पति ने अपनी पत्नी से कहा- थका हूँ और कल बात करता हूँ शायद ये बात पत्नी को बुरी लग गई और उसने रात में फांसी लगाकर जान दे दी। आगरा में मौजूद पति ने रात में कई बार कॉल किए लेकिन फ़ोन रिसीव नहीं हुआ। पति को लगा की शायद उसकी पत्नी नेहा (25) सो गई होगी। इसके बाद उसने फिर फोन नहीं किया। सुबह जब फोन किया तो भी कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद पति दीपक ने पड़ोसियों को सूचना दी। जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दीपक के साथ ही पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो नेहा का शव पंखे से कपड़े के सहारे लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी बुलाया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।
निजी कम्पनी में करती थी काम, साल भर पहले हुई थी शादी
पति लखनऊ के लिए रवाना
घटना की सूचना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आगरा में दीपक को भी दी है। इसके बाद दीपक भी आगरा से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। वहीँ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भी हैंगिंग ही आया है। खबर लिखे जाने तक परिजन लखनऊ नहीं पहुंचे थे। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि फ़िलहाल किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।