Lucknow Crime: आगरा में मौजूद पति ने लखनऊ में पत्नी से कहा- थका हूँ कल बात करता हूँ, नाराज पत्नी ने लगाई फांसी

Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी बुलाया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-12 17:57 IST

Photo Credit: Social Media

Lucknow Crime: पति ने अपनी पत्नी से कहा- थका हूँ और कल बात करता हूँ शायद ये बात पत्नी को बुरी लग गई और उसने रात में फांसी लगाकर जान दे दी। आगरा में मौजूद पति ने रात में कई बार कॉल किए लेकिन फ़ोन रिसीव नहीं हुआ। पति को लगा की शायद उसकी पत्नी नेहा (25) सो गई होगी। इसके बाद उसने फिर फोन नहीं किया। सुबह जब फोन किया तो भी कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद पति दीपक ने पड़ोसियों को सूचना दी। जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दीपक के साथ ही पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो नेहा का शव पंखे से कपड़े के सहारे लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी बुलाया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।

निजी कम्पनी में करती थी काम, साल भर पहले हुई थी शादी

फाइल फोटो: नेहा 

जानकारी के अनुसार, आगरा के रहने वाले दीपक ने एक वर्ष पहले नेहा (25) से लव मैरिज की थी। नेहा लखनऊ में एक निजी कम्पनी में नौकरी करती थी जबकि दीपक डॉक्टर हैं। एक सप्ताह पहले दीपक का चयन हैदराबाद स्थित डेंटल हॉस्पिटल में हुआ था। वह अपनी ज्वाइनिंग की तैयारी में थे। कुछ समय पहले वह आगरा गए हुए थे। आगरा से लौटकर वह हैदराबाद जाने वाले थे। दीपक अपनी पत्नी नेहा के साथ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र स्थित कियारा रेजीडेंसी में रह रहे थे। वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

पति लखनऊ के लिए रवाना

घटना की सूचना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आगरा में दीपक को भी दी है। इसके बाद दीपक भी आगरा से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। वहीँ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भी हैंगिंग ही आया है। खबर लिखे जाने तक परिजन लखनऊ नहीं पहुंचे थे। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि फ़िलहाल किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News