Etawah Crime News: डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाला आरोपी, पुलिस ने अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

Etawah Crime News: डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार;

Report :  Uvaish Choudhari
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-11-08 20:50 IST

डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-न्यूजट्रैक)

Etawah Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार (Thana Usrahar) पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वर्ष 2019 में जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग (deputy jailer par fairing) करने वाले आरोपी को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया।

थाना ऊसराहार (Thana Usrahar) पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत समथर चौपला सड़क पर गांव नगला पछाय बम्बा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि चौपला की तरफ से चोरी की काली पल्सर पर 2 व्यक्ति आ रहे हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम सघनता से चेकिंग करने लगी तभी कुछ देर बाद एक काली पल्सर पर सवार 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा बाइक को पीछे की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास किया गया।

इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गयी जिससे उक्त दोनों मोटर साइकिल सवार व्यक्ति गिर गये, जिनमें से एक व्यक्ति रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा एवं दूसरे व्यक्ति विश्राम सिंह यादव पुत्र सुल्तान सिंह निवासी दरियापुर, थाना-करहल, मैनपुरी को पुलिस टीम द्वारा मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस व गाड़ियों का लाक तोड़ने में प्रयुक्त होने वाली 1 मास्टर चाबी बरामद हुई एवं पल्सर मोटर साइकिल सं यूपी 84 डी 1516 के जरूरी प्रपत्र मांगे जाने पर आरोपी प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया अभियुक्त जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने का आरोपी है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News