Etawah News : नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सैफई में कवि सम्मेलन

Etawah News : नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के नामी कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।

Report :  Uvaish Choudhari
Published By :  Shraddha
Update: 2021-11-21 15:40 GMT

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर शिवपाल यादव के काटा केक 

Etawah News : उत्तर प्रदेश इटावा सैफई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज (Chaudhary Charan Singh PG College) हैवरा सैफई में देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन (Mulayam Singh Yadav Birthday) के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन (All India Poetry Conference) का आयोजन किया गया। जिसमें देश के नामी कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सभी कवियों को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित करके कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। कवि सम्मेलन की शुरूआत नैनीताल से आई कवयित्री गौरी मिश्रा ने सरस्वती वंदना से की।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फतेह बहादुर सिंह यादव ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव, जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य, महावीर सिंह यादव, कुमदेश चंद्र यादव, सदस्य जिला पंचायत डॉ. अरविंद यादव, डॉ. बृजेश यादव, चंदगीराम यादव प्रधान, अनुज मोंटी यादव ब्लॉक प्रमुख आदि मौजूद रहे

शिवपाल सिंह यादव ने सभी कवियों को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

आमंत्रित कवि गौरी मिश्रा (नैनीताल) लटूरी लट्ठ (टूंडल) राजीव राज (इटावा) योगिता चौहान (आगरा) गौरंगी मिश्रा (फिरोजाबाद) दीपक सैनी (दिल्ली) निक्की तिवारी, कवि मयंक विधौलिया (इटावा)

  • लटूरी लट्ठ ने पढ़ा मोदी जी शौचालय बनवा दो पर पानी की व्यवस्था भी करवा दो उन्होंने हास्य व्यंग की रचनाएं पर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
  • गौरी मिश्रा ने पढ़ा गुलाबी नोट से ज्यादा गुलाबी गाल कर दूंगी, तुम्हें अपनी मोहब्बत से मालामाल कर दूंगी।
  • मयंक बिधौलिया ने कहा हम भी जो लिखने लगे गोरियों के गाल पर, फिर इंकलाब वाली भाषा बोलो कौन बोलेगा ।
  • निक्की तिवारी ने पढ़ा अब यूपी सौंपेंगे शिवपाल तुम्हारे हाथों में, हर कोई सुरक्षित है हर हाल तुम्हारे हाथों में।

दीपक सैनी ने जो कि मंच का संचालन कर रहे थे तमाम राजनेताओं की आवाज की मिमिक्री की और हास्य व्यंग की रचनाएं पढ़ी, डॉ राजीव राज ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गीत पढ़ा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News