Fatehpur News: चार दिन से लापता वृद्ध की तालाब से लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी
Fatehpur News: मामला जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के यौहन गांव का है जहां 20 अक्टूबर को जीतलाल 70 वर्ष घर से लापता हो गए थे;
Jalaun: ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड जवान की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
Fatehpur News: जिले में एक वृद्ध चार दिन से लापता था, जिसका शव आज गांव के तालाब में मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुचे परिजन ने कहा मृतक मानसिक रोगी थे। वही ग्रामीणों ने मामला संदिग्ध बताया, सूचना पर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। परिजन इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि चार दिन से लापता होने पर पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी।
यह मामला जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के यौहन गांव का है जहां 20 अक्टूबर को जीतलाल 70 वर्ष घर से लापता हो गए थे, जिनकी परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई अता पता नहीं चला, उनका शव आज गांव के बाहर तालाब में उतराता मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मृतक वृद्ध के परिजनों व पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक जीतलाल मानसिक रोगी थे और घर से चार दिन पहले गायब हो गए थे, जिनको काफी तलाश किया गया लेकिन कोई पता नही चला और आज इनका शव तालाब में मिला है। वहीं ग्रामीणों ने मृतक की मौत को संदिग्ध बताया है। क्षेत्रीय लेखपाल अतुल कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया एक वृद्ध का शव तालाब में मिला है, परिजनों ने बताया कि चार दिन से लापता थे और मानसिक रोगी थे लेकिन परिजनों ने वृद्ध के लापता होने की कोई सूचना पुलिस को नही दी थी, जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आयेगा उसी के अनुसार कार्यवाही होगी। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर वृद्ध की मौत कैसे हुई।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021