Kannauj News: दलित के घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार
Kannauj News: कन्नौज (Kannauj news) के इंदरगढ़ में देर रात एक दलित के घर में आग लग गई। इस आगजनी में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।;
कन्नौज में दलित के घर लगी आग (Social Media)
Kannauj News : कन्नौज (Kannauj) में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हुसैननगर (Hussainnagar) निवासी सत्यभान के घर में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी की ये घटना मंगलवार देर रात 12 बजे की है। आग की लपटों में घर का सारा सामान जलकर (All Household goods burnt) राख हो गया। आग की लपटों को देख परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
आसपास के दर्जनों लोग आ गए और आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि गांव वालों की तत्परता से घर के सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है,लेकिन घर का सारा सामान जल गया।
पीड़ित परिवार ने शासन से मदद के लगाई गुहार
पीड़ित सत्यभान ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं। मजदूरी करके वह अपने परिवार का जीवन यापन करता है। आग लगने से उसके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में अब कुछ नहीं बचा है, बच्चों को क्या खिलाएंगे। सत्यभान ने कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से न तो कोई आवास मिला और न ही शासन द्वारा किसी प्रकार की सहायता मिली। उसका कहना है कि उसका सबकुछ जलकर राख हो गया है। पूरे परिवार के सामने जीवन यापन की समस्या हो गई है।
पीड़ित ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इस अग्निकांड के संबंध में अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन चुनावी व्यस्तता के चलते किसी से बात नहीं हो सकी।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। साथ ही दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।