Income Tax Raid Today: छापेमारी पर सबसे बड़ी खबर, अखिलेश यादव राष्ट्रपति और चुनाव आयोग से करेंगे मुलाक़ात
Income Tax Raid Today: उत्तर प्रदेश में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर लगातार कई दिनों तक चली छापेमारी और जब्त अकूत संपत्ति के बाद तो मानो इत्र कारोबारियों पर छापे की लाइन लग गई है।;
अखिलेश यादव (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Income Tax Raid Today: उत्तर प्रदेश में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर लगातार कई दिनों तक चली छापेमारी और जब्त अकूत संपत्ति के बाद तो मानो इत्र कारोबारियों पर छापे की लाइन लग गई है। इसी क्रम में आज यानी साल के आखिरी दिन कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी हुई है। गौर करने वाली बात है कि सभी जगहों पर इत्र कारोबारियों के ठिकाने ही निशाने पर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सिर्फ यूपी मे ही 50 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। आईटी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान ही कन्नौज में अखिलेश यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा, कि 'ये पहले ही सूचना आ गई थी, कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे। जब बीजेपी नेताओं का यूपी में कार्यक्रम होता है, तो आयकर विभाग की टीम साथ आती है। बीते दो हफ्ते से लगातार सपा से जुड़े लोगों पर छापे पड़ रहे हैं। एजेंसियों को निर्देश देकर छापे डलवाए जा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों की विपक्ष पर कार्रवाई में हस्तक्षेप की मांग को लेकर वो राष्ट्रपति और चुनाव आयोग से मिलेंगे। साथ ही सत्ताधारी दल के इस मनमाने रवैये की शिकायत दर्ज करवाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा, कन्नौज समाजवादियों से जुड़ा शहर है। यहां सालों से इत्र का कारोबार होता रहा है। जिससे यहां बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं। कन्नौज के इत्र का डंका दुनियाभर में बजता है। बीजेपी के लोग 'नफरत की दुर्गंध' फैलाने वाले हैं। ये सौहार्द्र की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे। इसीलिए लखनऊ से दिल्ली तक के लोग (बीजेपी) कन्नौज को बदनाम करने में जुटे हैं।'
गौरतलब है कि राज्य में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 'समाजवादी इत्र' को जैन ने बनाया था। इस इत्र को तब अखिलेश यादव ने पेश किया था। जानकारी के अनुसार, विभाग इत्र कारोबार और संबंधित व्यवसाय से जुड़ी कुछ कंपनियों के कई ठिकानों की तलाशी ले रहा है। जिन कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई है, अधिकारियों ने उनकी पहचान की पुष्टि नहीं की है।