Kannauj: बारात से घर लौटते समय डीजे मालिक की धारदार हथियार से हत्या, घुसुआपुर गांव के बाहर पड़ा मिला शव

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली के घुसुआपुर गांव वाली रोड पर कुछ लोगों ने डीजे मालिक की धारधार हथियार से हत्या कर दी। रविवार की सुबह खेतों की ओर गए लोगों ने शव व बाइक को पड़ा देखा। ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;

Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-12 16:22 IST

(फोटो- न्यूजट्रैक) 

Kannauj: कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली (Chhibramau Kotwali) के घुसुआपुर गांव (Ghuhuapur Village) वाली रोड पर कुछ लोगों ने डीजे मालिक की धारधार हथियार से हत्या कर दी। रविवार की सुबह खेतों की ओर गए लोगों ने शव व बाइक को पड़ा देखा। ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस को मौके से 2 जिंदा कारतूस व शराब की बोतल मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बारात से घर लौटते समय किसी ने कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र (Gursahaiganj Kotwali Area) के उदयवीर सिंह (35) पुत्र रामलखन वर्मा की छिबरामऊ कोतवाली (Chhibramau Kotwali) के सिकंदरपुर कस्बा में जीटी रोड स्थित डीजे व लाइट की दुकान है। बीती रात को बारात से घर लौटते समय किसी ने हत्या कर दी।

परिजनों ने लगाया ये आरोप

रविवार की सुबह घुसुआपुर गांव के बाहर युवक का शव व बाइक पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने शव को पड़ा देख पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम चिल्लमिलैया गांव में डीजे की बुकिंग को लेकर कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। वहीं के लोगों ने फोन कर विवाद करने की जानकारी दी थी। विवाद के बाद भाई का पता नहीं चला। रात में भाई की खोज करते रहे। बताया कि सुबह उन्हें भाई के शव मिलने की जानकारी मिली।

पुलिस ने जांच की शुरू

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

 

Tags:    

Similar News