Kannauj News: कन्नौज के तिर्वा में जनसभा स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारी संख्या में दिखा जनसैलाब
Kannauj News: कन्नौज के तिर्वा में जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4:23 बजे पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर पहुंचते ही जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।;
अल्मोड़ा में पीएम मोदी (फोटो-सोशल मीडिया)
Kannauj News: कन्नौज के तिर्वा में जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4:23 बजे पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिर्वा के अन्नपूर्णा मन्दिर ग्राउंड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मंच पर पहुंचते ही मोदी ने माइक सभाल लिया और जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कोरोना काल में साथियों एक चीज का एहसास जरूर कराया, क्योंकि अगर परिवारवाद की सरकार होती तो इनके कोटेदार गरीब को उनका राशन भी नहीं देते। यह घोर परिवारवादी के लोग गरीबों के हको पर डाका डालने का काम करते,लेकिन इस डबल इंजन की सरकार में ऐसा नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितनी मात्रा में हम मेडिकल कॉलेज बना रहे है, उससे हमारी गरीब बहनें पढ़ सके। यह मेरी सरकार ने किया। साथियों भाजपा सरकार ने गौशालाओं को गौ पालकों को भी क्रेडिट कार्ड दिए और उन्हें लोन देने का काम किया। साथ में मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को भी अब अधी सीटों की फीस कम कर के एडमिशन लेने होंगे, जिससे गरीब के बच्चे भी डाक्टर बन सकेंगे।
दिनेश शर्मा ने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंच रही हैं। इस वजह से प्रत्येक जाति और धर्म के लोग विकास के नाम पर मोदी को वोट कर रहे हैं। योगी सरकार माफिया के घर पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है। अब प्रदेश मेें कानून का राज है।
जनसभा में भारी संख्या में दिखा जनसैलाब
यूपी को दंगा मुक्ति रखने के लिए हर बूथ को मजबूती के साथ जिताना है। साथियों पहले मतदान फिर जलपान की बात कही। जनसभा को संबोधित करते समय भारी संख्या में जनसैलाब दिखाई दिया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।