PM Modi Kanpur Daura: आज कानपुर में पीएम मोदी, मेट्रो रेल समेत कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, ऐसा है कार्यक्रम
PM Modi Kanpur Daura: आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर शहर आ रहे हैं। यहां वो कानपुर के बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।;
पीएम मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
PM Modi Kanpur Daura: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunaav 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार प्रदेश को कई बड़ी सौगातें देने का काम कर रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर (Narendra Modi Kanpur) शहर आ रहे हैं। यहां वो कानपुर के बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना (Metro Rail Project In Kanpur) और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना (Bina Panki Pipeline Project) का उद्घाटन करने के साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के 54वें दीक्षांत समारोह (IIT Kanpur Convocation 2021) को भी संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी PMO ने रविवार को दी थी।
सबसे पहले आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह (IIT Kanpur Convocation 2021) में शामिल होंगे। जहां वे छात्रों को डिग्री और पदक प्रदान करेंगे। इसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में रैली (PM Modi Rally) को संबोधित करेंगे और मेट्रो समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कानपुर मेट्रो का बजट 11,076 करोड़ रुपये है, लेकिन अभी आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार रूट पर ही मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। 350 करोड़ से बने भारत पेट्रोलियम टर्मिनल का भी लोकार्पण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
लाभार्थियों से करेंगे सीधा बातचीत
इसके साथ ही प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों से सीधे बातचीत करेंगे। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (Narendra Modi Kanpur Rally) में कुल 91 हजार लाभार्थी आएंगे। लेकिन 25 से वो योजनाओं के बारे में सीधे बातचीत करेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Singh Puri) भी रहेंगे।
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
प्रधानमंत्री के कानपुर दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (PM Modi Suraksha Vyavastha) का इंतजाम किया गया है। पीएम की सुरक्षा में कोई सेंध ना मार पाए इसके लिए 17 एसपी, 14 एएसपी, 41 सीओ, 93 इंस्पेक्टर, 498 एसआई, 2395 हेड कांस्टेबल, 22 महिला एसआई, 158 महिला कांस्टेबल और पीएसी 10 कंपनी तैनात रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम (Narendra Modi Minute to Minute)
10.25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे पर आएंगे।
11 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे।
12.15 बजे आईआईटी आडिटोरियम से निकलेंगे।
12.25 बजे मेट्रो स्टेशन आईआईटी में पहुंचकर प्रदर्शनी को देखेंगे।
12.30 बजे तक आईआईटी स्टेशन से मेट्रो से गीता नगर जाएंगे।
12.40 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।
12.50 बजे सीएसए विवि. हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
1.20 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पर पहुंचेंगे।
1.30 बजे मैदान में बीपीसीएल की प्रदर्शनी को देखेंगे।
1.45 बजे पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचेंगे।
2.45 बजे पीएम निराला नगर मैदान से चकेरी एयरफोर्स स्टेशन रवाना होंगे।
3.20 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन से दिल्ली के लिए वापस होंगे।
मार्ग परिवर्तन -
28 दिसंबर को प्रधानमंत्री के नगर आगमन और भ्रमण के कारण रावतपुर से मंगलवार को 11:30 बजे सुबह से 12:30 बजे दोपहर तक 1 घंटे के लिए यातायात मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। जिन्हें रावतपुर से कल्याणपुर की ओर जाना है वह रावतपुर से दाहिने मुड़कर कंपनी बाग कर्बला गंगा बैराज होकर मंधना और कल्याणपुर जा सकेंगे।इसी तरह जिन्हें विजयनगर फजलगंज जाना है। वह गुटैया क्रॉसिंग से बाएं मुड़कर फजलगंज जा सकेंगे। कंपनी बाग चौराहे से रावतपुर की ओर जाने वाले वाहन कर्बला गंगा बराज होकर के अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। कोई भी वाहन कंपनी बाग से रावतपुर की ओर आईआईटी के लिए नहीं जाएंगे। यह डायवर्जन केवल 27 व 28 दिसंबर को 1 घंटे के लिए प्रातः 11:30 बजे से 12:30 तक प्रभावी रहेगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।