महंत नृत्य गोपाल दास का बयान, कहा- बिना लाउडीस्पीकर के भी हो सकते है धार्मिक अनुष्ठान

Update:2018-01-09 17:46 IST

कानपुर: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर कोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने का अयोध्या स्थित श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे शोर होता है और बिना शोर के भी धार्मिक अनुष्ठान पूरे हो सकते है। उन्होंने ये बात कानपुर में कही।

जनपद में सरसैया घाट स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचे महंत ने आगे कहा, केन्द्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार से आशा है कि वे अपने कार्यकाल में राम मंदिर का भव्य निर्माण कराएंगे क्योंकि राम मंदिर हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र है। सरकार इसे 2019 के चुनाव से पूर्व निर्माण कराये, महंत ने यह भी कहा।

हालांकि, मंदिर निर्माण की बात के बाद न्यास के अध्यक्ष मंहत ने विवादास्पद बयान भी दे डाला। उन्होंने राम मंदिर निर्माण कराने पर मोदी व योगी सरकार को चुनाव में फायदा होने की बात भी कह डाली। जनपद आगमन पर महंत नृत्य गोपाल दास का भव्य स्वागत करने वालों का तांता लगा रहा। आशीष वचन लेने वालों का महंत ने कुशलता ली।

महंत ने कहा कि मन्दिर निमार्ण के श्रेय को लेकर सन्तो और अध्यात्मिक गुरूओं के बीच कोई होड़ नहीं मचेगी। श्रीश्री रविशंकर के प्रयास से राममन्दिर निर्माण को गति मिलेगी। यूपी के वक्फ मंत्री मोहिसन रजा अगर मन्दिर निर्माण के पक्ष के पक्ष में है तो इसमें सियासत नहीं देखी जानी चाहिये।

महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि देश की करोड़ों जनता अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण चाहती है इसलिये उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जन भावना का सम्मान करेगी और कोर्ट फैसला मन्दिर के पक्ष में आयेगा।

Similar News