Raju Das on Mamata Banerjee: 'मृत्यु कुंभ' को लेकर राजू दास, ममता बनर्जी पर बुरा भड़के, बोले- बंगाल में हो रहे अपराधों पर चुप क्यों

Raju Das on Mamata Banerjee: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुम्भ को 'मृत्यु कुम्भ' कहे जाने पर कड़ा विरोध जताया।;

Update:2025-02-18 21:13 IST

Mahant Raju Das makes controversial comments on Akhilesh Yadav (Photo: Social Media)

Raju Das on Mamata Banerjee: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुम्भ को 'मृत्यु कुम्भ' कहे जाने पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने ममता बनर्जी को लोगों की आस्था पर हमला करने के लिए आड़े हाथों लिया, लेकिन राज्य में कथित बलात्कार की घटनाओं पर चुप रहने पर भी सवाल उठाए।

महंत राजू दास ने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का महाकुम्भ पर यह बयान निंदनीय है। उन्होंने इसे 'मृत्यु कुम्भ' कहा, तो मैं उनसे पूछता हूं कि वह पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या, लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाओं और डॉक्टरों की हड़ताल पर चुप क्यों हैं। आप लोगों की आस्था पर टिप्पणी करती हैं, लेकिन इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोलतीं?"

महंत ने ममता बनर्जी से माफी की मांग की और उनके ऐसे बयान देने के अधिकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "देश की 140 करोड़ की जनसंख्या में से 50 करोड़ से अधिक लोग महाकुम्भ में पवित्र स्नान कर रहे हैं, और आप इसे 'मृत्यु कुम्भ' कह रहे हैं। यह अधिकार किसने दिया है आपको इस तरह की बात कहने का। यह बहुत दुखद है, और आपको माफी मांगनी चाहिए। अगर आपके पास हिम्मत है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लड़ें। उनके साथ बोलने की हिम्मत नहीं है, इसलिए वह अपनी नफरत सनातनियों पर निकाल रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है।"

क्या कहा था बंगाल सीएम ने

इससे पहले, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान महाकुम्भ को 'मृत्यु कुम्भ' कहकर एक बड़ा विवाद खड़ा किया था। उन्होंने आयोजकों पर जनवरी 29 को प्रयागराज और 15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कारणों पर आलोचना की थी। उनके इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में सुवेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों द्वारा विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान विधायक ममता बनर्जी के बयान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध कर रहे थे।

Tags:    

Similar News