स्वच्छता की अनोखी पहल :बिना सरकारी मदद के इस शख्स ने बनवाया हर घर मे शौचालय
किसी ने सच कहा है कि 'जहां चाह है वहां राह है' इस बात को जमाने के सामने लाया है महराजगंज जिले के मोहद्दीनपुर गावं के प्रधान योगेंद्र यादव ने, जिन्होंने
गोरखपुर/महाराजगंज: किसी ने सच कहा है कि 'जहां चाह है वहां राह है' इस बात को जमाने के सामने लाया है महराजगंज जिले के मोहद्दीनपुर गावं के प्रधान योगेंद्र यादव ने, जिन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर अपने गावं में बिना किसी सरकारी मदद से लगभग हर घर में शौचालय बनवा दिया और अपने गावं को स्वच्छ और साफ रखकर एक मिशाल पेश की है। जिसकी प्रशंसा अब धीरे धीरे प्रशासन से लेकर जिले के लोग भी कर रहे है ।
महराजगंज जिले का पनियरा ब्लॉक के मोहद्दीनपुर गावं जिसकी आबादी लगभग 1600 है ।अगर आप कुछ साल पहले इस गावं में जाने के बारे में सोचते तो शायद नही जाते क्योंकि यहां जगह जगह आपको गंदगी ही मिलती। लेकिन आज इस गावं की काया ही बदल गई है, और ये हुआ इस गावं के प्रधान योगेंद्र के सोच से हर घर में शौचालय बन गया ।
प्रधान योगेंद्र बताते हैं कि बचपन से इस बात की टीश रहती थी कि उसके गावं की बहू बेटियां घर से बाहर शौच के लिए जाती थी । इस गावं की दुर्दशा देख योगेन्द्र ने अपने मन मे कुछ और ही ठान ली थी । प्रधान बनने के बाद बिना किसी सरकारी मदद से अपने गावं के लोगों को समझाया कि खुले में शौच न करे जिसका असर अब इस गांव में दिख रहा है। लगभग हर घर मे शौचालय बन गए है ।वहीं ग्रामीण अपने गावं की साफ सफाई के लिए रोज एक घंटे श्रमदान भी देते है ।
भारत सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त गांव के लिए तमाम तरह की जागरूकता अभियान चला रही है और शौचालय बनवाने के लिए गावों में सरकारी मदद भी ग्रामीणों को दी जा रही है लेकिन अभी भी सरकार लोगों की सोंच नही बदल पा रही है और लोग खुले में शौच के लिए जा रहे है । योगेंद्र के इस कदम से जहा जिले के अधिकारी भी उनकी प्रशंसा करते हैं वहीं अब इससे प्रेरणा लेकर और लोग भी इस कदम पर आगे चल रहे है ।
पूर्वांचल का पिछड़ा इलाका है महराजगंज, जहां जापानी बुखार से पीड़ित मरीज इन इलाकों में ज्यादा होते हैं जहां घरों के आसपास गंदगी होती है। ऐसे में ग्राम प्रधान ने अपने प्रेरणा से गांव के हर घर मे शौचालय निर्माण कराके जापानी बुखार से लड़ने के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया है । इसके साथ ही प्रशासन को ऐसे लोगों को समाज में अहम स्थान देते हुए उत्साहित करना होगा।
क्या कहना है पुष्पा देवी, ग्रामीण का
पुष्पा देवी,ग्रामीण बताती हैं कि इसके पहले हमारे गांव में बहुत गंदगी थी जब से हमारे नए प्रधान योगेंद्र बने हैं वह गांव में घूम घूम कर लोगों को साफ सफाई के लिए जागरुक करते हैं यही देख कर हम लोग अभी महिलाओं को समझाते हैं कि शौच के लिए जो खेत में जाए है उससे हम कहते हैं कि कुदाल लेकर साथ में जाएं और शौच के बाद उस पर मिट्टी डाल दें। हम लोग गांव में घूम घूम कर लोगों को जागरुक भी करते हैं जो लोग खेत में शौच करते दिखाई देते हैं हम सीटी बजाकर वहां से हटाते हैं और समझाते हैं।
क्या कहना है सुचित्रा सिंह ग्रामीण का
सुचित्रा सिंह ,ग्रामीण कहती है कि हमारे प्रधान योगेंद्र जी गांव को स्वच्छ बनाने पर जोर दे रहे हैं पहले लोग बाहर जाते थे शौच के लिए महिलाओं को काफी दिक्कत होती थी लेकिन अब हमें कोई दिक्कत नहीं होती अब हमको बाहर शौच के लिए नहीं जाना होता हम सीटी बजाकर लोगों को बाहर शौच करने से मना भी करते हैं।
क्या कहना है डीपीआरओ (महराजगंज) मनोज त्यागी का
डीपीआरओ (महराजगंज) मनोज त्यागी , ने बताया कि इस जिले के मोहद्दीनपुर के प्रधान है जो स्वयं प्रेरणा लेकर अपने गांव के 30 से 35 लोगों के साथ गांव में झाड़ू लगाते हैं ।जब उस गांव में मै पहली बार गया था तब उस गांव तक पहुंचने का रास्ता नही था। रोड पर शौच पड़ा था और हम लोग कूद कूद कर गांव में पहुंचे, आज स्थिति यह है कि उस गांव में जाएं तो उसी जगह आप खाना खा सकते हैं जहां पर पहले लोग कूदकर जाते थे और उस गांव में हमने अभी तक कोई पैसा नहीं दिया है। उस गांव में प्रधान ने प्रत्येक घर में अपनी प्रेरणा से शौचालय बनवाया है इस तरह के कुछ प्रधान ने सीख ले कर अपने गांव को स्वच्छ बनाने की ओर चले हैं निश्चित रूप से अगर इस गांव के लोगों से प्रेरणा लें तो गांव स्वच्छ हो जाएगा। इनके काम से और भी प्रधान प्रेरित हो रहे हैं।