Chitrakoot: प्रसिद्ध नांदी हनुमान मंदिर के महंत बने महेंद्रदास महाराज, सौंपी गई जिम्मेदारी
Chitrakoot News: प्रसिद्ध नांदी हनुमान मंदिर के महंत बने महेंद्रदास महाराज, चित्रकूट के विभिन्न मठ मंदिरों के महंतों ने कंठी चादर माला पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई।
Chitrakoot News: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मंगलवार को महेंद्रदास गुरु रामकृपाल दास जी स्थान हनुमान जी आश्रम विराजमान हनुमान जी मंदिर रामजानकी मंदिर नांदी पर समस्त अखाड़ा मंडल स्थानधारी महंतगण की उपस्थिति होकर सातवें महंत के रूप में महेंद्रदास महाराज को प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) का महंत बनाया गया।
सर्वप्रथम महंत महेंद्र दास महाराज जी मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना किया तत्पश्चात सभी अखाड़ों के महंतों ने एकत्र होकर कंठी चादर माल्यार्पण कर श्री महेंद्र दास महाराज को गद्दी में बैठाया गया। महेंद्र दास को गुरु महंत रामकृष्ण दास जी के स्थान पर महन्त बनाया गया।
महंत महेंद्रदास महाराज को गद्दी सौंपी गई
महेंद्र दास जी महाराज वैष्णव परंपरा (Vaishnava Tradition) के आधार पर स्थान का संचालन करते हुए गौ सेवा, विद्यार्थी सेवा, संत सेवा, अतिथि सेवा, का कार्य तथा अखिल भारतीय दिगंबर अखाड़ा (All India Digambar Akhada) बैठक चित्रकूट ने हस्ताक्षरित दस्तावेज में महंत महेंद्रदास महाराज को गद्दी सौंपी गई।
ठाकुर जी, महंत रामदास महंत जीवनदास, निर्मोही अखाड़ा के शिवरामदास महाराज संतोषी अखाड़ा रामजीदास,खाकी अखाड़ा महंत अनूप दास महाराज, चिकनी अखाड़ा परिक्रमा मार्ग आदित्य दास महाराज, महंत रामजन्म दास महाराज, महंत आनंद दास, महंत भारत दास बाल्मीकि आश्रम ,राम नरेश दास महामंडलेश्वर आश्रम, महंत राजेंद्र दास, महंत प्रपन्नाचार्य दास महाराज, महंत राम मनोहर दास, रामदास, आनंद गिरि,जुगल किशोर दास एवं मुंशी बाबा ने कंठी माला चादर भेंट करते हुए माल्यार्पण कर गद्दी सौंपी। मंदिर प्रांगण में सभी अखाड़ों के महंतों को भंडारा प्रसाद ग्रहण कराया गया।
सत्य निष्ठा लगन से मंदिर आदि का कार्य किया जाएगा- महेंद्र दास महाराज
प्रसिद्ध नांदी हनुमान जी मंदिर के महंत महेंद्र दास महाराज ने कहा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है सत्य निष्ठा लगन से मंदिर आदि का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सभी अखाड़ों के महंत मौजूद रहे।