Mahoba News: सरीला काण्ड के विरोध में ब्राह्मण समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन, सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
Mahoba News: हमीरपुर में दो पत्रकारों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर तालिबानी सजा देने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके गुर्गों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समाज के हर व्यक्ति में आक्रोश है।;
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो पत्रकारों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर तालिबानी सजा देने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके गुर्गों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समाज के हर व्यक्ति में आक्रोश है। पीड़ित पत्रकारों के समर्थन में महोबा का ब्राह्मण समाज एक जुट होकर सड़क पर उतर आया । महोबा कलेक्ट्रेट में ब्राह्मणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान डीएम के ज्ञापन न लेने से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोग उनके कार्यालय के बाहर बैठकर ताली बजाते हुए रामधुन करने लगे। जिसके बाद डीएम ने सभी को अपने चैंबर में बुलाकर ज्ञापन लिया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने पीड़ित पत्रकारों की सुरक्षा आर्थिक सहायता सहित छह सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपते हुए घटना की घोर निन्दा की ।
सरीला में दो पत्रकारों के साथ बर्बरता का मामला
दरअसल, आपको बता दें कि एक पखवाड़े पूर्व हमीरपुर जिले के सरीला में दो पत्रकारों के साथ हुई बर्बरता और अमानवीय यातनाओं का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में पत्रकारों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की थी इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी को भाजपा से बाहर कर दिया । इसके इसके बाद पुलिस ने आरोपी अध्यक्ष और उनके साथियों की गिरफ्तारी कर ली। दोनों ब्राह्मण पत्रकारों की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होने से आक्रोशित महोबा जिल के ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक जुट होकर घटना की निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया ।
इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने परशुराम जिंदाबाद ब्राह्मण समाज जिंदाबाद सहित आरोपी अध्यक्ष के खिलाफ जमकर डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की । बड़ी संख्या में एकत्र ब्राह्मण समाज के लोगों मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम मृदुल चौधरी को देना चाहते थे लेकिन ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम पहुंच गए जिससे सभी ब्राह्मण समाज के लोग नाराज हो गए और उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर बैठकर ताली बजाते हुए श्री राम जय राम जय जय राम और रामधुन गाना शुरू कर दी ।
जिसकी सूचना एसडीएम ने डीएम को दी मामला बिगड़ते देख डीएम मृदुल चौधरी ने सभी को अपने चेंबर में आने के लिए कहा तब्जा करके मामला शांत हो सका। ब्राह्मण महासभा के जिला प्रभारी आदर्श तिवारी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को संबोधित किया पांडे को सौप है जिसमें हमने अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और राज को लगाने की मांग की है वही पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले अध्यक्ष की संपत्ति की जांच के साथ पीड़ित परिवार के लोगों की जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता की मांग की है उन्होंने कहा कि पीड़ित पत्रकारों पर लगे फर्जी मुकदमे वापस किए जाएं।
हमीरपुर की इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। प्रदेश भर में पत्रकारों और समाज के अन्य वर्गों ने इसे लेकर विरोध जताया है। अब देखना यह है कि प्रदेश सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।