Mahoba News: डैम में नहाने गए चार बच्चे डूबे , तीन को सकुशल बचाया गया, एक की मौत
Mahoba News: महोबा के कबरई डैम में नहाने गए दो चचेरे भाइयों सहित चार लोग डूब गए। जिनमें स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया । जबकि दो अन्य को पुलिस और गोताखोरों की मदद से निकाला गया है जिसमें एक की मौत हो गई।
Mahoba News: महोबा के कबरई डैम में नहाने गए दो चचेरे भाइयों सहित चार लोग डूब गए। जिनमें स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया । जबकि दो अन्य को पुलिस और गोताखोरों की मदद से निकाला गया है। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे किशोर का इलाज जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है ।
भीषण गर्मी से निजात के लिए उतरे डैम में, पानी का नहीं लगा सके अंदाजा
किशोर की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। आपको बता दें कि महोबा में गर्मी का पारा पढ़कर 44 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए दो चचेरे भाई सहित चार लोग कबरई थाना कस्बे के कबरई डैम में नहाने गए थे, जहां पर वो पानी का अंदाजा नहीं लगा सके और ये हादसा हो गया।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
बताया जाता है कि कबरई के विशाल नगर इलाके में रहने वाला कक्षा आठ का छात्र 14 वर्षीय आनंद कुशवाहा अपने चचेरे भाई योगेंद्र और पड़ोसी अंकित साहू सहित एक अन्य के साथ कबरई डैम में नहाने गया था। यह चारों बच्चे गर्मी से निजात पाने के लिए डैम में नहा रहे थे। इसी दौरान गहराई में जाने के कारण चारों बच्चे डूबने लगे। जिनके शोर मचाने पर पास में ही मौजूद स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को बाहर निकाल लिया जबकि आनंद और अंकित पानी में डूबने लगे। गोताखोरों की मदद से अंकित को भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि आनंद गहराई में जाने के कारण डूब गया और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर पुलिस और गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया है लेकिन तब तक आनंद की मौत हो चुकी थी।
बचाया गया अंकित साहू जिला अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में बचाए गए अंकित साहू को कबरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी आनंद की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 14 वर्षीय मासूम की मौत होने से परिवार को बड़ा सदमा लगा है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।