Mahoba News: रिटायर्ड फौजी के मकान में चोरों ने लाइसेंसी रिवाल्वर, 60 कारतूस सहित लगभग 25 लाख की बड़ी चोरी को दिया अंजाम

Mahoba News: अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर में घुसकर साढ़े तीन लाख की नकदी, 200 ग्राम सोने के जेवरात, 550 ग्राम चांदी, लाइसेंसी रिवाल्वर, 60 कारतूस समेत करीब 25 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।;

Update:2025-01-20 23:13 IST

Mahoba city Kotwali area miscreants theft of 25 lakhs from retired soldier house (Photo: Social Media)

Mahoba News: महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने महज 01 घंटे में बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया। अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर में घुसकर साढ़े तीन लाख की नकदी, 200 ग्राम सोने के जेवरात, 550 ग्राम चांदी, लाइसेंसी रिवाल्वर, 60 कारतूस समेत करीब 25 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरी की घटना से आहत रिटायर्ड फौजी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ताला तोड़कर की चोरी

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के यशोदा नगर मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड फौजी लोकेंद्र मिश्रा अपने घर में ताला बंद करके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बीती शाम 10:10 बजे घर से निकलने के बाद जब वह 11:10 बजे घर वापस लौटे तो घर का ताला टूटा देख फौजी के होश उड़ गए।

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में लोकेंद्र मिश्रा के आवास पर हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News