Mahoba News: घर से लापता किशोरी का कुएं में उतराता मिला शव, संदिग्ध मौत की जांच कर रही श्रीनगर पुलिस
Mahoba News: आज कुएं में शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला और परिजनों सहित ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की ।;
Mahoba News: महोबा में तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी का शव कुएं में उतराता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके शव को बाहर निकाला और परिजनों सहित पड़ोसियों से पूछताछ की। मौत को लेकर पुलिस शव के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी हुई है।
दरअसल, आपको बता दें कि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के तिंदौली गांव का यह मामला है। जहां रहने वाले राजकुमार राठौर की 17 वर्षीय पुत्री दीक्षा का शव घर के पास ही बने कुएं में उतराता हुआ मिला। सुबह जब परिजन और ग्रामीणों ने कुएं में शव उतराता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना तत्काल श्रीनगर पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि दीक्षा तीन दिन से घर से लापता थी, संदिग्ध परिस्थितियों में उसके गायब हो जाने पर पिता द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज की थी और उसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला
आज कुएं में शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला और परिजनों सहित ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की । पिता राजकुमार बताते हैं कि मृतिका दीक्षा जीजीआईसी कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। बीती 16 दिसंबर की रात घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी और 17 दिसम्बर को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने गांव में आकर उसकी तलाश भी की और कुएं में भी देखा था मगर उसका कुछ पता नहीं चला। परिजन भी उसकी खोज कर रहे है और अब आज उसका शव कुएं में मिला है। पूर्व में भी वह इसी कुएं में एक बार गिर चुकी है जिसे बचाया गया था और अब की बार उसका शव उसी कुआं में पड़ा हुआ मिला है। परिजन ये भी बताते है कि वो मानसिक तौर से बीमार भी चल रही थी जिसका इलाज चल रहा था। इस संदिग्ध मौत को लेकर परिवार में मातम है।
वहीं इस मामले को लेकर एएसपी वंदना सिंह बताती है कि तिंदौली गांव में लापता किशोरी का शव कुएं में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला और पूछताछ में पता चला कि पूर्व में भी इसी कुएं में एक बार मृतिका गिर गई थी, ऐसे में सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी है।