Mahoba News: बाइक पर सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत

Mahoba News: कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।;

Report :  Imran Khan
Update:2025-01-21 22:40 IST

vehicle hit four youths bike on Kanpur-Sagar National Highway two died (Photo: Social Media)

Mahoba News: महोबा जिले में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के किड़ारी रेलवे फाटक के पास हुई। आलमपुरा गांव के रहने वाले चार युवक दीप सिंह, प्रदीप, रूपेंद्र और बउआ कबरई से महोबा लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बउआ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये सभी युवक कबाड़ बीनने और बेचने का काम करते थे। हादसे के समय वे काम से लौट रहे थे। घायलों में से एक युवक ने बताया कि वे कबरई से लौट रहे थे, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

परिवार में मचा कोहराम

मृतकों की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। इस दुखद घटना ने इलाके में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है, ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके।

Tags:    

Similar News