Mahoba News: दहेज के लोभियों ने विवाहिता को मारपीटकर घर से निकाला, तहसील समाधान में लगाई न्याय की गुहार
Mahoba News: पीड़ित महिला ने पति, सास ससुर ,ननद पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट के बाद घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने तहसील समाधान दिवस में उपस्थित डीएम और एसपी को शिकायती पत्र दिया।;
Mahoba News: महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा गांव में दहेज के दानवो द्वारा विवाहिता से मारपीट करने का मामला सामने आया है । पीड़ित महिला ने पति, सास ससुर ,ननद पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट के बाद घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने तहसील समाधान दिवस में उपस्थित डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देकर सभी ससुराली जनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
दरअसल महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा गांव में रहने वाली अनु पत्नी बबलू ने बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से बबलू के साथ संपन्न हुई थी। शादी के दौरान मेरे परिवारी जनों ने पर्याप्त दान दहेज दिया था। शादी के कुछ वर्ष तक सब कुछ बेहतर चलता रहा मगर कुछ दिनों से यह सभी परिवार से और दहेज लाने की बात कह रहे हैं। मेरे पिता द्वारा दहेज देने से इनकार करने पर यह मुझे प्रताड़ित व मारपीट कर रहे हैं दो बच्चों के होने बाद भी यह सभी मेरे साथ मारपीट पर आमादा बने हुए है। हमारे ससुराली जनों ने अब मुझे दहेज की खातिर मारपीट के बाद घर से बेघर कर दिया है।महिला ने लगाई न्याय दिलाने की गुहार
ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने आज तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर आलाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर ससुराली जनों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पूरे मामले को जिला अधिकारी मृदुल चौधरी और पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही के निर्देश संबंधित थाने को देकर पीड़िता को न्याय का भरोसा दिया है।