Mahoba News: मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति और देवर घायल
Mahoba News: सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डेढ़ माह के अंदर नवविवाहिता की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
Mahoba News: महोबा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गई, जबकि उसका पति और देवर गंभीर रूप से घायल हैं। उनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। डेढ़ माह पहले हुई शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
दर्दनाक सड़क हादसा चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अर्जुन बांध के पास हुआ। जहां बाइक से जाते समय दूसरी बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति और देवर घायल हैं। आरोपी चालक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। सड़क हादसे से डेढ़ माह पहले हुई शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
आपको बता दें कि हमीरपुर जिले के राठ थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय मोहिनी की शादी 20 अक्टूबर को महोबा के लुहारी गांव निवासी 24 वर्षीय संजय सिंह के साथ हुई थी। नवविवाहिता खुशी-खुशी अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही थी। पति संजय सिंह और मोहिनी भी शादी के समय ली गई साथ जीने-मरने की कसमों को निभाने का इरादा रखे हुए थे, लेकिन सड़क हादसे ने उनकी खुशियों को उजाड़ दिया। बताया जाता है कि संजय सिंह अपनी पत्नी मोहिनी के आधार कार्ड में नाम और पता अपडेट कराने के लिए अपने छोटे भाई दीपक के साथ बाइक से चरखारी कस्बे जा रहे थे। बाइक पर संजय, उनकी पत्नी मोहिनी और दीपक सवार थे।
संजय को नहीं पता था कि पत्नी के साथ बाइक पर उनका सफर आखिरी होगा और जैसे ही बाइक अर्जुन बांध के पास पहुंची, तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहिनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि संजय और उसका भाई दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, आरोपी चालक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसा देख आस-पास के ग्रामीण एकत्र हो गए और परिजनों को कुछ जानकारी दी गई। तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मोहिनी को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि उसके पति और देवर को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डेढ़ माह के अंदर नवविवाहिता की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है और शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।