Mahoba News: महिला के शव को रखकर परिजनों ने लगाया जाम, दुष्कर्म के बाद हत्या और लूट का आरोप, दो लोगों को किया नामजद

Mahoba News: फांसी के फंदे से लटककर महिला की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने मोहल्ले में ही रहने वाले दो सगे भाईयों पर दुष्कर्म, लूट के बाद हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

Report :  Imran Khan
Update:2024-12-28 15:39 IST

Mahoba News ( Pic- Newstrack)

Mahoba News: महोबा में बीते दिन फांसी के फंदे से लटककर महिला की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने मोहल्ले में ही रहने वाले दो सगे भाईयों पर दुष्कर्म, लूट के बाद हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एएसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में निष्पक्ष और कार्यवाही के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया है।

आपको बता दें पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मगरियापुरा मोहल्ले का है। जहां शुक्रवार फांसी के फंदे से लटक कर महिला की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा किया। मृतका का पति छोटा अहिरवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते रोज जब घर पर कोई नहीं था तभी मोहल्ले का रहने वाला कमल भरभूजा और और उसका भाई अश्वनी उसके घर आए थे। जिसके बाद मेरी पत्नी अनीता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पति छोटा अहिरवार बताता है कि उसका पुत्र विकास जब घर गया तो उसने देखा कि हाथ में बैग लेकर दोनों आरोपी कमल और अश्वनी घर से निकल रहे हैं और अंदर जाकर देखा तो अनीता का शव फंदे पर लटका था जिसके पास एक मोबाइल भी पड़ा था जिसे लेने अश्वनी फिर आया और पुत्र विकास से मोबाइल छीनकर धमकी दी कि किसी से कुछ बताया तो सबको मार देंगे।

छोटा अहिरवार बताता है कि घर आकर देखा तो घर में रखे 90 हजार रुपए और करीब दो लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर भी गायब थे। पीड़ित बताता है कि कमल पूर्व में भी उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर चुका है और अक्सर फोन कर अश्लील बातें करता था जिस पर कमल को हिदायत देकर समझाया था, मगर उसके बाद से वो लगातार पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था और इसलिए घर में आकर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। यहीं नहीं घर से नगदी और आभूषण लूटकर ले गए।

मृतका की पुत्री सीता भी बताती है कि मां को कमल परेशान पर प्रताड़ित करता था और अब अश्वनी के साथ मिलकर मार दिया है। परिवार के लोगों ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर कार्यवाही की मांग की और सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। तकरीबन 4 घंटे तक सड़क पर बैठे परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

सूचना पर एएसपी वंदना सिंह मौके पर पहुंचीं जहां उन्होंने परिजनों को समझाते हुए उचित कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुल सका। इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि महिला की फांसी के फंदे से लटक कर मौत के मामले में परिजनों ने कुछ आशंका जताई है और दो लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। दी गई तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे वैधानिक कार्यवाही होगी।

Tags:    

Similar News