Mahoba News: फिल्मी स्टाइल में दो तमंचे खोंसकर युवती के घर पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका को मारी गोली

Mahoba News: युवती के शादी से इनकार पर भड़के युवक ने घर में घुसकर अवैध तमंचे से गोली मार दी। सरेशाम घटित इस वारदात से हर कोई हैरत में है।

Report :  Imran Khan
Update:2024-12-20 21:49 IST

Youth Shoots His Girlfriend: (Photo- Newstrack)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में फिल्मी स्टाइल में एक सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। एक तरफा प्यार में पागल आशिक की खौफनाक करतूत से हड़कंप मच गया गया। युवती के शादी से इनकार पर भड़के युवक ने घर में घुसकर अवैध तमंचे से गोली मार दी। सरेशाम घटित इस वारदात से हर कोई हैरत में है। वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया है, जबकि गंभीर अवस्था में युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि युवक अश्लील वीडियो बनाकर युवती को पिछले डेढ़ वर्ष से शादी के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दरअसल यह खौफनाक वारदात जनपद के कबरई थाना कस्बा अंतर्गत विशाल नगर इलाके में घटित हुई है। जहां रहने वाले राकेश कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री वंदना को एक तरफा प्यार में पागल युवक ने इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था।

युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया था

बताया जाता है कि 19 वर्षीय वंदना बीए की छात्रा है। जिस मोहल्ले में ही रहने वाला हरिश्चंद्र नामक युवक पिछले डेढ़ वर्ष से परेशान कर रहा था। कॉलेज आते जाते रास्ता रुक कर परेशान किया करता था जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से भी कई बार की थी। इसी दरमियान उसने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे शादी के लिए ब्लैकमेल करने लगा। मगर आरोपी हरिश्चंद्र गुंडा प्रवृत्ति के साथ-साथ नशे जुआ का आदी था जिसके चलते युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया तो वही पीड़िता के पिता राकेश कुशवाहा ने भी अपनी पुत्री के विवाह करने से मना किया था। बस यही बात सिरफिरे आशिक को नगवार गुजरी।

पिता राकेश बताता है कि आज फिर आरोपी हरिश्चंद्र ने वारदात से दो घटने पहले एक व्यक्ति के माध्यम से विवाह का प्रस्ताव भेजा था जिसे उसने मना कर दिया। मगर उसे नहीं पता था कि इस बात पर दबंग इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे देगा। जब वह आटा चक्की गया हुआ और उसकी पुत्री घर में बैठकर पढ़ाई कर रही थी कभी अचानक फिल्मी स्टाइल में दो तमंचे खोंसकर युवती के घर आ धमका और युवती से शादी करने का दबाव डालने लगा जिसके मना करते ही उसने जान लेने की नीयत से गोली मार दी। आरोप है कि वारदात के बाद घर में रखे सोने चांदी के जेवर भी दबंग ले कर फरार हो गया।

युवती हायर सेंटर रेफर किया गया

गोली चलने की आवाज सुनते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पिता भी मौके पर पहुंचा। सरेशाम युवती के ऊपर जानलेवा हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल युवती को एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचा। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया है। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

इस घटना को लेकर एएसपी वंदना सिंह बताती है कि एक ही मोहल्ले में रहने वाले सजातीय युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती को गोली मार दी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह खतरे से बाहर है और बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News