मुनीर का खुलासा, अपनी ही गिफ्ट की गई गा‍ेलियों से हुई तंजील की हत्‍या

Update:2016-08-04 10:40 IST

लखनऊ: एनआईए डिप्टी एसपी तंजील अहमद का मर्डर उनके द्वारा गिफ्ट की गई गाेलियों से हुआ था। बिजनौर में पिछले 6 दिनों से कस्‍टडी रिमांड में चल रहे मुख्‍य आरोपी मुनीर ने यह खुलासा किया है। मुनीर ने बताया कि तंजील अहमद ने उसे 28 कारतूस 9 एमएम व अन्‍य बोर के गिफ्ट दिए थे। मुनीर ने बताया कि तंजील के मर्डर में उसने उन्‍हीं कारतूसों का इस्‍तेमाल किया था। मुनीर ने तंजील अहमद को फ्लैट,ग्‍लॉक पिस्‍टल या एके-47 के लिए 82 लाख रुपए देने की बात भी कबूली है। अभी तक यूपी पुलिस व अन्‍य ए‍जेंसियां तंजील व मुनीर के बीच किसी तरह के लेनदेन की बात से इंकार कर रही थीं।

यह भ्‍ाी पढ़ें... तंजील मर्डर केस- कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया अारोपी मुनीर

गुरुवार को पूछताछ के लिए लखनऊ लाया जाएगा मुनीर

विभूतिखंड थाना क्षेत्र में ओरवब्रिज पर हुए रेनेसां होटल के एग्जिक्‍यूटिव नमन के मर्डर व गोमतीनगर में जज के गनर प्रमोद को गोली मारकर पिस्‍टल लूट के मामले में मुनीर को गुरुवार को लखनऊ लाया जाएगा। यहां एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ करेगी। लखनऊ के हसनगंज एटीएम लूट व तिहरे हत्‍याकांड, विकास नगर डबल मर्डर व अन्‍य अनसुलझी लूट की घटनाओं के बारे में भी उससे पूछताछ की जाएगी। मुनीर को पूछताछ के लिए गुरुवार को राजधानी लाया जाएगा।

मुनीर ने कबूली हैं 29 वारदातें

मुनीर ने पूछताछ में लखनऊ, अलीगढ़ बिजनौर व दिल्‍ली में की गई लूट, मर्डर व जानलेवा हमले की 29 वारदातें कबूली हैं। इनमें लखनऊ की दो, बिजनौर की दो, अलीगढ़ की 19 और दिल्‍ली की 6 वारदातें शामिल हैं।

क्‍या था पूरा मामला

-एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में 2 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

-हमले के दौरान 18 गोलियां मारी गईं थीं, इसमें से 9 एमएम की एक पिसटल राजधानी के गोमतीनगर में जज के गनर प्रमोद कुमार को गोली मारकर लूटी गई थी।

-इस पिस्‍टल से तंजील पर 9 गोलियां दागी गईं थीं, वहीं एक रिवाॅल्‍वर से 6 व दूसरी से 3 गाेलियां चलाई थीं।

-मुनीर ने इस मर्डर में लखनऊ के विभूतिखंड में नमन की हत्‍या कर लूटी गई 220 सीसी की पल्‍सर बाइक का इस्‍तेमाल किया था।

Tags:    

Similar News