Komal Manglani Video: 'गाली देने का मन करता है तुम लोगों को' मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने मंच से सिपाहियों को कहा
Komal Manglani Video: मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी इन दिनों अपने तल्ख़ भाषा वाली वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने एक कार्यक्रम में मंच से सिपाहियों के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया। मामले की जांच हो रही है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Komal Manglani Video : मैनपुरी जिला कारागार (District Jail, Mainpuri) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जिला कारागार अधीक्षक, मैनपुरी कोमल मंगलानी (Komal Manglani) मंच पर दिखाई दे रही हैं। अपने संबोधन के बीच में वो कर्मचारियों पर गुस्से में नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि, कारागार में वह कर्मचारियों को संबोधित कर रही थीं। इसी दौरान कुछ कर्मचारी आपस में बात करते दिखे। जिसे देखकर जिला कारागार अधीक्षक झल्ला गईं और अपशब्द बोल दिया। कोमल मंगलानी के आपा खोने की ये घटना वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
उत्तर प्रदेश जिला कारागार के डीजी ने ट्वीट किया। लिखा, 'मीडिया में मैनपुरी जेल अधीक्षिका श्रीमती कोमल मंगलानी का एक वीडियो प्रसारित है। जांच अधिकारी श्रीमती अमिता दुबे वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहारनपुर जेल नामित हैं। उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।'
क्या कहा मैनपुरी जेल अधीक्षक ने?
वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कारागार अधीक्षक लोगों को संबोधित कर रही हैं। मंच पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी है। अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण अर्पित है। वहीं, पीछे एक बैनर टंगा है, जिस पर लिखा हुआ 'जिला कारागार मैनपुरी'। अधीक्षक के संबोधन के दौरान कुछ कर्मचारी बात करते दिखे, तो कोमल मंगलानी ने अपना आपा खो दिया। कोमल मंगलानी ने कुछ गालियां दी, जबकि कुछ गालियों को आधे शब्दों में ही बोलीं।
सिपाहियों को खूब सुनाई खरी-खोटी
जिला कारागार अधीक्षक, मैनपुरी कोमल मंगलानी कर्मचारियों पर भड़कते हुए कहती सुनाई दे रही हैं, 'गाली देने का मन करता है तुम लोगों को। इतने वाहियात किस्म की श्रेणी है। मुफ्त का खाना खाने आए हैं। खाकर चले जाएंगे। सिपाही हैं ना। इतना ही सोच सकते हैं।'
यूपी जेल डीजी ने रिपोर्ट तलब की
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनपुरी कारागार में बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए चंदा कम मिलने पर 'मैडम' भड़क गई थीं। अब सोशल मीडिया पर उनका उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपने-अपने तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उधर, उत्तर प्रदेश जेल डीजी ने मामले पर रिपोर्ट तलब की है।
मीडिया में मैनपुरी जेल अधीक्षिका श्रीमती कोमल मंगलानी का एक वीडियो प्रसारित है जाँच अधिकारी श्रीमती अमिता दुबे वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहारनपुर जेल नामित हैं उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी @dharmindia51 @ChiefSecyUP @navneetsehgal3 @DmMainpuri @STVRahul @mukulkumar123
— DG PRISONS U.P (@DgPrisons) May 6, 2023