Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी के सामने केएल शर्मा आज भरेंगे नामांकन, जानें इनके बारें में

Lok Sabha Election: अंतिम वक्त पर कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा का नाम फाइनल कर दिया। किशोरी लाल शर्मा आज नामांकन करेंगे। नामांकन को लेकर कांग्रेस कार्यालय में तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

Update:2024-05-03 10:07 IST

के एल शर्मा (सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म कर दिया। पार्टी ने अमेठी से केएल शर्मा एवं रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। के एल शर्मा गांधी परिवार के बेहद करीबी है। अस्सी के दशक से केएल शर्मा अमेठी और रायबरेली की राजनीति में सक्रिय हैं। गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी में कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम दिन लिस्ट जारी कर सबको चौंका दिया। गांधी परिवार के बेहद करीबी के एल शर्मा के नाम की सूची जारी होते ही अमेठी में तरह-तरह की चर्चा होने लगी।

केएल शर्मा के नामांकन की तैयारी शुरु

कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं के दावों की हवा निकल गई जिसमें उन्हें उम्मीद थी कि राहुल गांधी ही अमेठी से नामांकन करेंगे। राहुल गांधी के नामांकन को लेकर कांग्रेस कार्यालय और उनके समर्थक पूरी तरह से सक्रिय थे। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बार-बार यह दावा कर रहे थे कि राहुल गांधी ही अमेठी से नामांकन करेंगे। अंतिम वक्त पर कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा का नाम फाइनल कर दिया। किशोरी लाल शर्मा आज नामांकन करेंगे। नामांकन को लेकर कांग्रेस कार्यालय में तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

आपको बता दें कि किशोरी लाल शर्मा 80 के दशक से अमेठी की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1984 में केएल शर्मा को अपने साथ लाए थे। तब से गांधी परिवार ने अमेठी और रायबरेली का प्रभारी के एल शर्मा को बना दिया था। के एल शर्मा कैप्टन सतीश शर्मा सोनिया गांधी राहुल गांधी के प्रतिनिधि के रूप में अमेठी और रायबरेली में काम कर रहे हैं। अमेठी के कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्यादातर के एल शर्मा के ही संपर्क में रहते हैं। के एल शर्मा अमेठी के लोगों के लिए नए नहीं हैं। 

Tags:    

Similar News