बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रूपईया! पैसे की लड़ाई ने बनाया साले को जीजा का हत्यारा
बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रूपईया। ये कहावत बहराइच के हुजुरपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना पर पूरी तरह सटीक बैठती है। जहां सगे साले ने अपने ही जीजा को रुपए के लेनदेन विवाद पर लाठियों से जमकर पीटा। जिसके बाद उनकी मौत हो गई । मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
बहराइच: बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रूपईया। ये कहावत बहराइच के हुजुरपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना पर पूरी तरह सटीक बैठती है। जहां सगे साले ने अपने ही जीजा को रुपए के लेनदेन विवाद पर लाठियों से जमकर पीटा। जिसके बाद उनकी मौत हो गई । मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को धर दबोचा।
- गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के असरना गांव निवासी प्रमोद कुमार उपाध्याय (48) पुत्र रामदेव की ससुराल बहराइच के हुजूरपुर थाना इलाके के शीतलपुरवा खरगापुर में है।
- प्रमोद ने एक साल पहले अपने साले फूलचंद्र को एक लाख रुपये उधार दिया था। उसने एक माह के भीतर रुपये वापस कर देने का वादा किया था। लेकिन फूलचंद्र ने रुपये नहीं लौटाए।
- इसके चलते साले-बहनोई के बीच रंजिश शुरू हो गयी। जनवरी माह में फूलचंद्र ने बेटे सतीश के साथ मिलकर बहनोई प्रमोद पर फायर झोंक दिया, लेकिन गोली उनके पिता रामदेव को लगी।
- रामदेव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। सतीश जेल में है। मामला कोर्ट में चल रहा है।
- प्रमोद मामले की सुनवाई के लिए सोमवार को बहराइच आये थे, देर शाम वे गोंडा अपने घर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते मे फूलचंद्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहनोई प्रमोद पर हमला बोल दिया।
- हुजूरपुर क्षेत्र के चिरैयाटांड़ गांव के पास लाठी डंडो से पीटकर प्रमोद को अधमरा कर दिया।
- ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस आ और प्रमोद को सीएचसी चिरैया टांड़ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
- मृतक के चाचा राम स्वभाव ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
28 जून को की थी दो बेटियों की शादी
मृतक की 7 बच्चे है। 6 बेटियां व एक लड़का है। जिनमें दो बेटियां नेहा व हेमा की शादी बीते 28 जून को किया था। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
पिता को चेहरा देख बोली बेटी - बाप का था सहारा वो भी चले गए
बीती 28 तारीख को पिता ने बड़े अरमान से अपनी दो बेटियों की डोली उठाई थी। बेटी को शायद ये न पता था कि शादी के कुछ ही दिन बाद पिता उसको छोड़ जाएंगे। अपने पिता की मौत की खबर सुनते ही बड़ी बेटी नेहा बेहोश हो गई। काफी देर बाद होश आने पर उसे अस्पताल के मर्चरी पर लाया गया। जैसे ही नेहा ने अपने पिता का चेहरा देखा वैसे ही फफक फफक कर रोने लगी और उसके मुंह से केवल एक ही बात निकल रही थी- बाप का ही सहारा था वो भी चले गए। अब हम लोगो का इस दुनियां में कौन है। बताया जाता है कि मां की मौत 4 महीने पहले हो चुकी है।