Crime in Lucknow: दिव्यांग रेलवे ठेकेदार की घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पूर्व पत्नी पर लगा आरोप
Crime in Lucknow: लखनऊ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और फरार हो गया। बदमाशों के गोली का शिकार बना युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Crime in Lucknow: उत्तर प्रदेश (Crime In Uttar Pradesh) में अपराधियों और बदमाशों का पुलिस (UP Police) से डर कम होता जा रहा है। अब बदमाश राजधानी लखनऊ (capital Lucknow) में भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना लखनऊ कैंट (Lucknow Cantt) के नीलमथा इलाके की है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और फरार हो गया। बदमाशों के गोली का शिकार बना युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत है।
मृतक का नाम वीरेंद्र कुमार सागर (Virendra Kumar Sagar) है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने घर में मौजूद उसकी पत्नी और बच्चों को पहले एक घर में बंद कर दिया, फिर युवक वीरेंद्र कुमार की गोली मार कर हत्या (Shot dead) कर दी
42 वर्षीय वीरेंद्र रेलवे और टोल के ठेकेदारी का काम करता था। परिवार वालों ने बताया कि हमवावर बाइक से आए थे और उन्होंने हरी टोपी पहन रखी थी। तीनों हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद वहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर (cctv dvr) अपने साथ ले गए।
फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Police Commissioner DK Thakur) भी पहुंचे हैं और परिवारवालों से बातचीत की है।
दिव्यांग रेलवे ठेकेदार की घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पूर्व पत्नी पर लगा आरोप
लखनऊ में दिखदहाड़े कैंट थाना क्षेत्र के नीलमथा इलाके में दिव्यांग ठेकेदार को घर में घुसकर 3 बदमशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान घर में पत्नी व 3 बच्चे समेत 3 सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे। घटना के बाद से तीनो निजी सुरक्षाकर्मी भी फरार है। दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक मामले की जांच के के लिए टीमें बनाई गयी है। पूर्व पत्नी से पूछताछ के साथ साथ फरार निजी सुरक्षाकर्मियों की भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ घर में सभी सदस्यों के मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है | पूर्व में हुए हमले को लेकर भी ब्योरा खंगाला जा रहा है।
एडीसीपी कासिम आब्दी के मुताबिक कैंट के नीलमथा शारदा नगर निवासी 42 वर्षीय वीरेंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी खुशबू तारा समेत 3 बच्चो के साथ रहते थे। मूल रूप से बिहार निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह पेशे से रेलवे के ठेकेदार थे। जिनके पास 3 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे। दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे तीन अज्ञात लोग असलहे से लैस घर में दाखिल हुए और सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए घर के एक कमरे में महिला व् उनके बच्चो को बंधक बना लिया और वीरेंद्र कुमार सिंह के कमरे में घुसकर सर पर 2 गोली मारते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गए।
हत्यारे घर से जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अफसर घटनास्स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलीकांड पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी पहुंचे और घटना का ज़ायज़ा लिया |
सीसीटीवी की नज़र से बचने के लिए डीवीआर लेकर फरार हुए हत्यारे
जांच में जुटी पुलिस टीम ने देखा की घर में कई सीसीटीवी निगरानी के लिए लगे हुए है लेकिन कंट्रोलिंग मशीन गायब मिली। मृतक की पत्नी ने बताया की हत्यारे डीवीआर उखाड़ ले गए।
पूर्व पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप
पुलिस अफसरो ने बताया की मृतक वीरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी खुशबु ने बताया कि अक्सर उनकी पहली बीवी प्रियंका से विवाद चला करता था और पिछले 2 साल से वो अलग रह रहे थे। उसी के बाद से वीरेंद्र ने खुशबु तारा से दूसरी शादी रचाया था। दूसरी शादी के बाद भी अक्सर फ़ोन पर उसका विवाद प्रियंका से भी होता रहता था और शायद उसी ने सुपाड़ी देकर हत्या की पूरी साजिश रची है। फ़िलहाल पुलिस इन बिन्दुओ पर जांच कर रही है।
सर पर 2 गोली मारकर उतारा मौत के घाट
पुलिसकर्मियो ने बताया हत्यारे वीरेंद्र की हत्या का पूरा प्लान बनाकर आये थे। इसी लिए हत्यारो ने दो गोलियां वीरेंद्र को मारी जो दोनों उसके सर पर लगी। पुलिस के मुताबिक घटना में 315 बोर के असलहे का इस्तेमाल किया गया है।
सुरक्षाकर्मियों की भूमिका संदिग्ध
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया की शाहजहाँपुर निवासी 3 सुरक्षाकर्मी वीरेंद्र की सुरक्षा में तैनात थे। लेकिन घटना के दौरान हत्यारो को दाखिल होने के लिए एक सुरक्षाकर्मी ने ही घर का दरवाज़ा खोला था। ऐसे में तीनो हत्यारो ने असलहे के बल पर सभी को धमका दिया और किनारे कर दिया। पुलिस के अफसर बताते है कि सुरक्षाकर्मियो के पास भी हथियार थे। उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों पर भी संदेह है जिसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
दिव्यांग रेलवे ठेकेदार की घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या : पुलिस की वर्दी में आये थे हत्यारे
लखनऊ में शनिवार को घर में घुसकर रेलवे ठेकेदार की हत्या कर दी गई दिनदहाड़चार बदमाश कार से ठेकेदार वीरेंद्र के घर पहुंचे इनमें से 2 बिहार पुलिस की वर्दी में थे और दो सफेद पैंट, टी-शर्ट में आर्मी की गोल कैप लगाए थे। घर में घुसकर उन्होंने पत्नी और बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वीरेंद्र ठाकुर दूसरी पत्नी खुशबून तारा, तीन बेटों अंश, ऋषि कुमार और अभिषेक के साथ रहते थे। वारदात के वक्तअभिषेक स्कूल गया था। वीरेंद्र को पैरालिसिस है इस कारण वह कमरे में बिस्तर पर लेटे हुए थे।
लखनऊ में दिखदहाड़े कैंट थाना क्षेत्र के नीलमथा इलाके में दिव्यांग ठेकेदार को घर में घुसकर चार बदमशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया | घटना के दौरान घर में पत्नी व दो बच्चे समेत तीन निजी सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे लेकिन घटना का विरोध करने की हिम्मत किसी में नहीं थी क्युकी हमलावर पुलिस की वर्दी पहने हुए थे घटना के बाद से ही बाद से तीनो निजी सुरक्षाकर्मी भी फरार है | दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया |
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक मामले जांच के के लिए टीमें बनाई गयी है दूसरी पत्नी के आरोपों के आधार पर पीछ्ली पत्नी के बारे में छानबीन के साथ साथ रेलवे ठेकेदारी से विवाद के जांच पड़ताल की जा रही है और फरार निजी सुरक्षाकर्मियों की भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है की वो घटना होने के बाद मौके से फरार क्यों गए पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ घर में सभी सदस्यों के मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है साथ ही वीरेंद्र पर हुए हमले को लेकर भी ब्योरा खंगाला जा रहा है |
एडीसीपी कासिम आब्दी के मुताबिक कैंट के नीलमथा शारदा नगर निवासी 42 वर्षीय वीरेंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी खुशबू तारा समेत 3 बच्चो के साथ रहते है मूल रूप से बिहार निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह पेशे से रेलवे के बड़े ठेकेदार है जिनके पास 3 निजी सुरक्षाकर्मी भी थे जो के हथियारों से लैस थे | दोपहर तकरीबन साढ़े बाजा बजे 4 हमलावर अज्ञात बदमाश असलहे से लैस होकर घर में दाखिल हुए और सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए घर के एक कमरे में महिला व् उनके बच्चो को बंदकर दिया और वीरेंद्र कुमार सिंह के कमरे में घुसकर सर पर 2 गोली मारते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और वहा से फरार हो गए |
हत्यारे घर स जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लेकर फरार हो गए ताकि घटना की पूरी वारदात को कोई कैमरे के ज़रिए देख न सके | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अफसर घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलीकांड पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी पहुंचे और घटना का ज़ायज़ा लिया |पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में दिखे चार लोगो में से लो खाकीधारी है जो पुलिस की वर्दी पहने है और 2 मिलिट्री की कैप लगाए सफ़ेद कलर की टी-शर्ट व् खाकी पैंट में में थे |
बिहार का मोस्ट वांटेड था वीरेंद्र ठाकुर
लखनऊ पुलिस के अफसरों ने कि वीरेंद्र रेलवे का बड़ा ठेकेदार था,कलकत्ता से लेकर बिहार तक उसके पास करोडो के ठेके थे ऐसे में रेलवे के बड़े ठेको पर उसका कब्ज़ा रहता था | बिहार में वीरेंदर ठाकुर के खिलाफ दर्ज़नो आपराधिक मामले दर्ज़ है जिसको लेकर पुलिस भी हामी भर रही है ठेके को लेकर चारबाग़ रेलवे स्टेशन के ेछोटी लाइन पर वीरेंद्र को गोलीमारी गयी थी जिसमे वीरेंदर की रीढ़ में गोली लगने से वह अपाहिज हो गया था लखनऊ पुलिस अब बिहार पुलिस से वीरेंद्र ठाकुर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है |
पुलिस व सिविल सेना की वर्दी में आये थे हत्यारे
जो सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है उसमे दो लोग खाकी वर्दी पहने आए रहे है और दो लोग सिवियन सेना की वर्दी में आये थे खाकी वर्दी में आये पुलिसकर्मी के हाथ में एक डायरी थी शयद वो उनकी या वीरेंदर की हो लेकिन हत्याकांड में खाकीधारी का शामिल होना कई सवाल खड़े कर रहा है ये लोग कौन है जो फ़िल्मी अंदाज़ में आकर सुरक्षाकर्मी रहते हुए भी घर में घुसका दिनंदहाड़े बिहार के वांटेड को गोली मारकर आसानी से फरार हो गए और कोई भी हत्यारो का अब तक सुराग नहीं लगा
सीसीटीवी की नज़र से बचने के लिए डीवीआर लेकर फरार हुए हत्यारे
जांच में जुटी पुलिस टीम ने देखा की घर में कई सीसीटीवी निगरानी के लिए लगे हुए है लेकिन कंट्रोलिंग मशीन गायब मिली मृतक की पत्नी ने बताया की हत्यारे वहा का डीवीआर उखाड़ ले गए ताकि उनमे से किसी को पुलिस या मृतक के परिजन पहचान न सके
पूर्व पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप
पुलिस अफसरो ने बताया की मृतक वीरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी खुशबु तारा अक्सर उनकी पहली बीवी प्रियंका से विवाद चला करता था और पिछले 2 साल से वो अलग रह रहे थे और उसी इ बाद से वीरेंद्र ने खुशबु तारा से दूसरी शादी करने के बाद उसके था लेकिन अक्सर फ़ोन पर उसका विवाद प्रियंका से भी होता रहता था और शायद उसे ने सुपाड़ी देकर हत्या की पूरी साजिश रची है फ़िलहाल पुलिस इन बिन्दुओ पर जांच कर रही है |
सर पर 2 गोली मारकर उतारा मौत के घाट
पुलिसकर्मियो ने बताया हत्यारे वीरेंद्र की हत्या का पूरा प्लान बनाकर आये थे इसी लिए हत्यारो ने दो गोलिया वीरेंद्र को मारी जो दोनों उसके सर पर लगी पुलिस के मुताबिक घटना में 315 बोर के असलहे का इस्तेमाल किया गया है इसलिए हत्या के प्लान में तमंचे का इस्तेमाल किया गया |
सुरक्षाकर्मियों की भूमिका संदिग्ध
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया की शहजानपुर निवासी 3 सुरक्षाकर्मी वीरेंद्र की सुरक्षा में तैनात थे ताकि वीरेंद्र के दुशमनो से उनको बचाया लेकिन घटना के दौरान हत्यारो को दाखिल होने के] लिए एक सुरक्षाकर्मी स्ने ही घर का दरवाज़ा खोला था ऐसे में तीनो हत्यारो ने असलहे के बल पर सभी को धमका दिया और किनारे कर दिया लेकिन पुलिस के अफसर बताते है कि सुरक्षाकर्मियो के पास भी असलहे थे जिसके बावजूद भी उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया और घटना के बाद से फरार है ऐसे में सुरक्षाकर्मियों पर भी संदेह है जिसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसस्के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी |