पूर्वांचल के लोगों को रेलवे की सौगात, नवरात्र के मौके पर साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा
: पूर्वांचल की जान कहे जाने वाले गाजीपुर जिले को रेल राज्य मंत्री बुधवार (20 सितंबर) को फिर एक नई ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। इसको लेकर गाजीपुर स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं। नवरात्र के शुभ अवसर पर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से सीधी वैष्णो देवी कटरा के लिए रेलवे सुविधा देने जा रही है।
लखनऊ : पूर्वांचल की जान कहे जाने वाले गाजीपुर जिले को रेल राज्य मंत्री बुधवार (20 सितंबर) को फिर एक नई ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। इसको लेकर गाजीपुर स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं। नवरात्र के शुभ अवसर पर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से सीधी वैष्णो देवी कटरा के लिए रेलवे सुविधा देने जा रही है।
लोगों को राहत
यह गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ट्रेन है। नई ट्रेन का संचालन होने से गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, मऊ आदि आसपास जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
नई ट्रेन के बारे में और जानें
यह ट्रेन गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से चलेगी। इसकी ट्रेन संख्या 14611 है। हर शुक्रवार को सुबह सवा आठ बजे यह ट्रेन गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से चलने के लिए तय हुई है। शाम चार बजकर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन नंबर 14612 है। कटरा से सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस चलेगी।