Sonbhadra News: डीएम के निरीक्षण में अधिक मूल्य पर बिकती मिली डीएपी, उर्वरक का नहीं मिला रिकार्ड, दुकानदार पर एफआईआर, एक का लाइसेंस निलंबित
Sonbhadra News: डीएम ने जहां संबंधित दुकान के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश तो जिला कृषि अधिकारी को दिया ही, पूरे जिले में अभियान चलाकर उर्वरकों के बिक्री की स्थिति जांचने और गड़बड़ी बरतने-कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Sonbhadra News: मतदाता पुनरीक्षण अभियान की स्थिति जांचने निकले डीएम बीएन सिंह ने रविवार को अचानक रास्ते में रूककर उर्वरकों के बिक्री की स्थिति जांची। इस दौरान अधिक मूल्य पर डीएपी बिक्री की शिकायत तो मिली ही, दुकान पर मौजूद मिले उर्वरक के खरीद के बाबत कोई रिकार्ड भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका। स्थिति से हैरान डीएम ने जहां संबंधित दुकान के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश तो जिला कृषि अधिकारी को दिया ही, पूरे जिले में अभियान चलाकर उर्वरकों के बिक्री की स्थिति जांचने और गड़बड़ी बरतने-कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर, डीएम की ओर से दिए गए निर्देश के क्रम में, विभिन्न दुकानों का निरीक्षण करते हुए, जहां एक दुकानदार के खिलाफ शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, चतरा बाजार-बेलखुरी से जुड़ी से एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
बताते हैं कि पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण कर रामगढ़ से जिला मुख्यालय लौट रहे डीएम ने कैथी गांव में एक किसान को डीएपी-यूरिया का प्रयोग कर बुवाई करते देखा तो रूककर उससे डीएपी के मूल्य के बारे में जानकारी ली। किसान द्वारा बताया गया कि उसने यह डीएपी 1550 रुपये प्रति बोरी चतरा बाजार से खरीदा है। किसान से मिली जानकारी में डीएम चतरा बाजार के पास बेलखुरी में स्थित भारत खाद एवं बीज भंडार तथा खेती बारी बीज एवं खाद भण्डार का निरीक्षण किया गया।
दुकानों के निरीक्षण में सामने आई स्थिति ने कर दिया दंग
दुकानों के निरीक्षण के दौरान जो स्थिति सामने आई, उसने डीएम को भी दंग करके रख दिया। भारत खाद एवं बीज भंडार प्रोपराइटर विजय कुमार के प्रतिष्ठान पर मात्र दो बोरी डीएपी मिली। उसका भी कोई रिकर्ड या यह उर्वरक कहां से लाई गई, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध कराई जा सकी। वहीं खेती बारी बीज एवं खाद भंडार प्रोपराइटर परमेश्वर के प्रतिष्ठान पर एक कृषक अपने ट्रैक्टर पर डीएपी, यूरिया, एनपीके आदि उर्वरक लोड किया मिला। खेती बारी बीज-खाद भंडार पर मिले उर्वरक के बाबत पूछे जाने पर दुकानदार परमेश्वर का कहना था कि उसने 150 बोरी डीएपी अजय कुमार एंड कंपनी, जंगी रोड मीरजापुर से खरीदी है लेकिन इसका रिकर्ड या स्टाक रजिस्टर में जिक्र नहीं मिल पाया। दोनों दुकानों के सामने वर्तमान स्टाक और मूल्य सूची की भी कोई जानकारी अंकित/प्रदर्शित नहीं मिली। इस पर डीएम ने कृषि अधिकारी को संबंधित दुकानों की जांच कर अविलंब कार्रवाई के साथ ही, निर्देशित किया कि जिले के अन्य प्रतिष्ठानों की स्वयं व संबंधित अधिकारियों के माध्यम से जांच कराते हुए यह सुनिश्चित करें कि कृषकों को उचित दर पर ही उर्वरक उपलब्ध हो।
1350 की डीएपी का लिया जा रहा 1500, एफआईआर
उधर, जिला कृषि अधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक डीएपी के निर्धारित मूल्य 1350 की जगह 1500 लिए जाने के मामले में शाहगंज स्थित एक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यहां निरीक्षणके दौरान कृषि अधिकारी ने पाया कि मेसर्स परमेश्वर खाद भंडार शाहगंज प्रोपराइटर परमेश्वर सिंह की तरफ से लालजी पुत्र तपेशी निवासी बालडीह तहसील घोरावल को 1500 रुपये प्रति बोरी डीएपी दी गई थी जबकि उसका निर्धारित मूल्य 1350 रुपये ही है। इस पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत परमेश्वर के खिलाफ शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। उधर, डीएम के दिए गए निर्देश के क्रममें चतरा विकास खंड के बेलखुरी गांव स्थित मेसर्स खेती-बारी बीज एवं खाद भंडार पर छापेमारी की गई और उसका लाइसेंस उर्वरकों की रेट सूची न प्रदर्शित होने,स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर के अपडेट न होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।