Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने राजघाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, एलपीएस के छात्रो ने भी दिया सहयोग
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक द्वारा राजघाट की सफाई के लिए चलाये गये विशेष स्वच्छता अभियान में एलपीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों तथा सफाई कर्मचारियों की भी सहायता ली गई जिससे की राजघाट को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके।;
Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने राजघाट पर पहुंच स्वच्छता अभियान चलाया स्वयं पुलिस अधीक्षक ने झाड़ू पड़कर तट को साफ करना शुरू किया साथ ही पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने भी राजघाट की सफाई में सहयोग प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा राजघाट की सफाई के लिए चलाये गये विशेष स्वच्छता अभियान में एलपीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों तथा सफाई कर्मचारियों की भी सहायता ली गई जिससे की राजघाट को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके।
हाल ही में कार्तिक पूर्णिमा पर हुए गंगा स्नान को लेकर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी। लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से राजघाट पर गंदगी देखने को मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक की इस पहल से क्षेत्र में और जनपद में उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है। पहली बार ऐसा होता हुआ नजर आ रहा है कि बिना शासन के निर्देश पर किसी अधिकारी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया हो।
हाथो से कूड़ा उठाते नजर आए एसपी
अपराधियों में कानून का भय भरने वाले हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को झाड़ू लगाता देख हर कोई हैरान रह गया। पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार व अन्य पुलिस के अधिकारियों कर्मचारी शामिल थे।पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी राजघाट पर झाड़ू लगाई और घाट पर फैली गंदगी को कूड़ेदान में एकत्र किया। पुलिस अधीक्षक के साथ लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया। पुलिस अधीक्षक के साथ बच्चों और सफाई कर्मियों ने राजघाट की गहनता से साफ सफाई की।छात्रो के साथ पुलिस अधीक्षक ने फोटो भी खिंचाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वच्छता को लेकर संदेश भी दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सफाई कर्मचारियों को राजघाट पर स्वच्छता बनाए रखने और बेहतर साफ सफाई करने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक घाट पर फैली गंदगी को अपने हाथों से उठाकर कूड़ेदान में डालते हुए नजर आए।