नोएडा में करोड़ों का निवेश, अब मिलेगा हजारों युवाओं को रोजगार
देश की अग्रणी आई कंपनियां नोएडा में करीब 3870 करोड़ का निवेश करेंगी। इससे प्राधिकरण को 344 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा
नोएडा: देश की अग्रणी आई कंपनियां नोएडा में करीब 3870 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इससे प्राधिकरण को 344 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। इकाईयों के संचालन से 48 हजार 512 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह सब प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड योजना के तहत होने जा रहा है, जिसमे 4000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों का आवंटन किया गया। योजना के तहत कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए एक आवेदन निरस्त कर दिया गया। शेष 65 आवेदकों की स्क्रीनिंग व साक्षात्कार के बाद कुल 13 आवेदकों को सेक्टर-80,145,140ए,151 में कुल 1 लाख 99 हजार 848 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया।
अडाणी समूह को सेक्टर-80 को 39 हजार 146 वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया है। अडाणी समूह नोएडा में डाटा सेंटर स्थापित करेगा। इस भूखंड के आवंटन से प्राधिकरण को राजस्व के रूप में 71 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।
डिक्सान टेक्नालॉजी इंडिया लि. करेगी 270 करोड़ का निवेश
इस तरह मोबाइल फोन उत्पादन परियोजना के लिए डिक्सॉन टेक्नालॉजी को सेक्टर-151 में 21 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की है। कंपनी नोएडा में 270 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे लगभग 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार अग्रवाल एसोसिएट्स (प्रमोट्र्स) लि. को सेक्टर-140ए में आईटी/आईटीईएस पार्क की स्थापना के लिए 55 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई। परियोजना से करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह कंपनियां करेंगी निवेश
वीवटेक्स प्रोजेक्ट प्रा. लि., इक्यूनटेक न्यूट्री केयर एलएलपी, आरएएफ स्टेशनरी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी, रोटो पंपस लिमिटेड, केके फ्रेंग्नेंस एलएलपी, सावी लेदर, मिठास स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट प्रा. लि., एडोराटेक्स, वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स लि., धामपुर एल्को कैमप्रा.लि.।
इन उत्पादों का किया जाएगा निर्माण
मोबाइल फोन, टेलीविजन , वांशिग मशीन, लैपटॉप, एयर कंडीशनर, होम टेक्सटाइल्स, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट, माउथ फ्रेशनर, पान मसाला, मिडाईयां व नमकीन, खाद्य प्रसंक्रण, चीनी, गुण के उत्पाद, पशु आहार, पेपर प्रोडक्ट्स , रेडीमेड गारमेंट्स इत्यादि का उत्पादन किया जाएगा।