होली के दिन लाल हुईं सड़कें: अनियंत्रित कार घर में घुसी, 5 की ली जान

Update:2016-03-24 21:06 IST

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरी कस्बे इलाके में होली का त्योहार उस समय मातम में बदल गया जब एक अनियंत्रित कार एक पंचर वाले को कुचलते हुए उसके घर में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों समेत पंचर वाले की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

-बिल्हौर के उत्तरी कस्बे में रहने वाले संजय मिश्र अपने साथी संतोष पाल राजन पांडेय, राजेश पॉल और श्याम जी के साथ होली मिलन के लिए पुरा गांव गए थे।

-वापस लौटने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई।

-कार सड़क किनारे पंचर बनाने वाले विनोद को रौंदते हुए घर में घुस गई।

-हादसे में गाड़ी में मौजूद सभी चार लोगों की मौत हो गई।

-वहीं पंचर वाले विनोद की भी मौत हो गई।

सभी कार सवार नशे में थे

-पुलिस मौके पर पहुंचकर कार से सभी को बाहर निकाला।

-घायल श्याम को इलाज के लिए भेजा गया।

-इस दौरान स्थानीय लोगों ने हंगामा किया।

-पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग शराब के नशे में थे।

Tags:    

Similar News