28 आईएएस अफसरों को नई तैनाती, राहत आयुक्त के पद पर अनिल कुमार
अपर निदेशक उप्र हेल्थ मिशन और विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. काजल को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 28 आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में प्रमुख सचिव स्तर से लेकर विशेष सचिव स्तर तक के अधिकारी प्रभावित हुए हैं। साथ ही शासन में बीते ढाई माह से खाली चल रहे राहत आयुक्त के पद पर अनिल कुमार तृतीय को तैनात किया है। उन्हें सचिव राजस्व की भी जिम्मेदारी दी गई है। अनिल कुमार अभी तक मीरजापुर के मण्डलायुक्त थे।
किसको कहां मिली तैनाती
प्रमुख सचिव लघु सिंचाई चंद्रप्रकाश को सदस्य राजस्व परिषद बनाया गया है। प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण और रेशम विभाग, डॉ. प्रभात कुमार को लघु सिंचाई का भी अतिरिक्त पदभार दिया गया है। प्रतीक्षारत रहे सुधीर एम बोबड़े को दुग्ध विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्र को आयुक्त चकबंदी के अतिरिक्त पदभार से मुक्त करते हुए सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग डा. हरिओम को चकबंदी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रबंध निदेशक उप्र एसआईडीसी मनोज सिंह से लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त पदभार लेकर उसे श्रीमती धनलक्ष्मी के को दिया गया है। इसी तरह उप्र भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक विपिन कुमार द्विवेदी से पीसीएफ के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव अरविंद सिंह को पीसीएफ का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है। विशेष सचिव संस्कृति विभाग राम विशाल मिश्रा को इसी पद पर कारागार विभाग में भेजा गया है।
महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी मार्कण्डेय शाही को निदेशक समाज कल्याण और राकेश कुमार मिश्र को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया है। अपर निदेशक स्थानीय निकाय के पद पर तैनात अविनाश कृष्ण सिंह को विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग बनाया गया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लीडा ईश्वरी प्रसाद पाण्डेय विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग होंगे और उच्च शिक्षा विभाग व गन्ना विकास विकास के विशेष सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना विभाग से अवमुक्त कर दिया गया है। प्रतीक्षारत अनुराग पटेल चीनी निगम के नये प्रबंध निदेशक होंगे।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव अनिल कुमार वन विभाग में विशेष सचिव बनाये गये हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक मनमोहन चौधरी को राज्य हथकरघा निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षारत नेहा शर्मा मेरठ में संभागीय खाद्य नियंत्रक बनाई गई हैं। इसी तरह प्रतीक्षारत नरेंद्र सिंह पटेल युवा कल्याण के महानिदेशक बनाये गये हैं इसी तरह ज्वाइंट मंजिस्ट्रेट मेरठ रवीश गुप्ता को मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर, अल्का टण्डन भटनागर को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रमोद कुमार विशेष सचिव उच्च शिक्षा एवं कुलसचिव डा. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को विशेष सचिव उच्च शिक्षा के पदभार से अवमुक्त किया गया है।
अपर निदेशक उप्र हेल्थ मिशन और विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. काजल को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ललितपुर यशु रूस्तगी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा ए दिनेश कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ललितपुर और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संतकबीरनगर रमेश रंजन को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फैजाबाद के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह पीसीएस अधिकारी रत्नेश सिंह को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में विशेषाधिकारी के पद पर भेजा गया है।