शहीद कुलदीप ने दोबारा लिया जन्म, मां ने कहा- एक और जवान आया

Update: 2016-05-26 11:26 GMT

हापुड़ः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के कुलदीप पुनिया ने दोबारा जन्‍म ले लिया है। पचास साल की उम्र में उनकी मां ने एक बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने उसका नाम 'कुलदीप पुनिया' रखा है। उनका कहना है कि देश की रक्षा के लिए एक और जवान आ गया है।

क्‍या था पूरा मामला

-एक दिसंबर 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में 14 जवान शहीद हो गए थे।

-इन शहीदों मे से एक जवान यूपी हापुड़ सिम्भावली थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले कुलदीप पुनिया भी थे।

-वह अपने माता पिता के एकलौते बेटे थे।

घरवालों ने कहा बड़े दिनों बाद वापस आई खुशी

-गुरुवार को शहीद कुलदीप पुनिया की मां ने करीब 50 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया है।

-परिवारीजनों की माने तो बड़े दिनों के बाद इस घर में खुशहाली वापस लौटी है।

मां ने क्‍या कहा

-कुलदीप की मां ब्रह्मवती और पिता धर्मपाल की मानें तो उनका वही बेटा वापस मिल गया है।

-मां का कहना है की इस बेटे के जन्म से जहां उनके जीवन में फिर से एक जीने की वजह आ गई है।

-वो इस बेटे के जन्म को भगवान का करिश्मा ही मान रहे हैं।

पिता ने क्‍या कहा

-कुलदीप जब शहीद हुए थे उसके 14 दिन बाद ही उनकी शादी थी

-आज वो जिन्दा होते तो शायद इस समय अपनी गोद में उनके पोते को खिला रहे होते।

-इस बात का मलाल उनके दिल में है, लेकिन उन्होंने अपने इस बेटे की परवरिश भी उसी तर्ज पर करने की बात कही है जिस तरह उन्होंने अपने पहले बेटे को पाला था।

Tags:    

Similar News