Noida Fire: भीषण आग से दहला नोएडा सेक्टर-18, तीन मंजिला इमारत में 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू

Noida News Today: नोएडा के सेक्टर- 18 स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इसने तीनों मंजिलों को अपने चपेट में ले लिया।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-09-07 18:15 IST

नोएडा सेक्टर- 18 की तीन मंजिला इमारत में आग बुझाते दमकल कर्मी 

Noida Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर- 18 स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इसने तीनों मंजिलों को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर पर करीब 15 लोग फंसे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

इस दौरान वहां मौजूद फायर सेफ्टी अधिकारी धुंए की चपेट में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि शॉट सर्किट इसकी एक वजह हो सकती है। हालांकि, सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। इमारत में कई दुकानें और दफ्तर भी मौजूद है।

आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अंदर फंसे लोगों को जल्दी बाहर निकाल लिया गया और आग को भी समय रहते काबू कर लिया गया। नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह (Fire Officer Arun Kumar Singh) ने बताया कि वहां लपटें और धुआं था। हमने अंदर फंसे सभी लोगों को हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से नीचे उतारा। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

18 लोग घायल, 7 की हालत गंभीर  

पुलिस ने बताया कि, फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉट सर्किट के चलते ये आग लगी है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को लखनऊ के होटल लेवाना में भीषण आग लग गई थी। जिसमें चार लोग की मौत और 18 लोग घायल हो गए थे। घायलों में सात लोगों की हालत बेहद गंभीर है। 

Tags:    

Similar News