Mathura News: व्रत का भोजन कर 23 की तबीयत बिगड़ी, कुछ की हालत गंभीर

Mathura News: वृंदावन से बड़ी खबर है जहां इस्कान मंदिर परिसर स्थित गोविंदा रेस्टोरेंट में व्रत का भोजन खाने के बाध 23 श्रद्धालुओं का हालत बिगड़ गई।

Update:2023-04-03 14:09 IST
खाना खाने के बाद बीमार ( सोशल मीडिया)

Mathura News: वृंदावन से बड़ी मिली है जहां इस्कान मंदिर परिसर स्थित गोविंदा रेस्टोरेंट में व्रत का भोजन खाने के बाध 23 श्रद्धालुओं का हालत बिगड़ गई। सभी श्रद्धालुओं को पेट में दर्द होने लगी, जिसके तुरंत बाद सभी को आनन फानन में रामकृष्ण मिशन हास्पिटल ले जाया गया, जहां पर कुछ श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा गंभीर बतायी जा रही है। करीब आधार दर्जन मरीजों की हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल से दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। वहीं कुछ लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

खाना खाने तुरंत बाद सभी के पेट में दर्द शुरू हुआ

जानकारी के मुताबिक इस्कान मंदिर परिसर के गोविंदा रेस्टोरेंट में रविवार देर रात व्रत का भोजन करने के कुझ देर बाद में 23 श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने लगी, जितने भी श्रद्धालुओं ने खाना खाया था सभी ने पेट में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद सभी को रामकृष्ण मिशन हास्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मरीजों का उपचार शुरु किया, वहीं 6 मरीजों की हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने व्रत का भोजन किया था, क्योंकि ये सभी श्रद्धालु एकादशी का व्रत थे।

10 मंदिर कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी

इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता रविलोचन दास ने बताया मंदिर के करीब 10 कर्मचारियों की तबीयत खराब हुई है। लंबे समय से पर्व के कारण कर्मचारियों को आराम नही मिला था। मौसम के बदलाव का कारण लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। जिनकी तबीयत खराब हुई है उनके नाम पता कराए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News