ऊर्जा मंत्री ने विकास कार्यों की ली जानकारी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

अंडरग्राउंड केबलिंग, सीवर लाइन, पेयजल लाइन के कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारीयों को आदेश दिए कि वृन्दाबन की कुंज गलियों का कार्य मंदिर खुलने के पहले पूरा करने के आदेश दिए । काम की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए।

Update: 2020-06-29 05:35 GMT

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृन्दाबन में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने वृन्दाबन में रात्री निकले सुप्रसिद्व ठा. बांकेबिहारी मंदिर के आसपास की गलियों में विश्व बैंक के सहयोग से विश्व बैंक की प्रो पुअर पर्यटन विकास योजना के तहत 38 करोड़ की लागत से चल रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राहुल ने खोला मोर्चा, लॉन्च किया ये कैंपेन

मंत्री के पहुंचने के बाद अधिकारी भी दौड़ पड़े

इन गलियों में विकास कार्य - 23 अन्य गलियों को भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित करने के दिये आदेश,- 22 गलियों में चल रहे। सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों की जानकारी की, मंत्री के पहुंचने के बाद अधिकारी भी दौड़ पड़े। उन्होंने अधिकारियों को मानकों के अनुरूप विकास कार्यों को 30 जून तक हर हाल में पूरा कराने के निर्देश दिए और ब्रज तीर्थ विकास परिषद, एमवीडीए, नगर निगम अधिकारियों को दिये निर्देश, सामंजस्य बनाकर तेज गति से कार्य पूरा करें।

राजीव गांधी फाउंडेशन पर बवाल: दिग्विजय सिंह ने ट्विटर को दी धमकी, ये है वजह

सारे कार्यो की जानकारी ली

अंडरग्राउंड केबलिंग, सीवर लाइन, पेयजल लाइन के कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारीयों को आदेश दिए कि वृन्दाबन की कुंज गलियों का कार्य मंदिर खुलने के पहले पूरा करने के आदेश दिए । काम की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए।

इससे पूर्व मथुरा वृन्दाबन मार्ग स्थित मुखर्जी पार्क में गंगाजल सीडब्ल्यूआर पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा किया गया। इस पंपिंग स्टेशन के माध्यम से वृन्दाबन में शहर के करीब दस हजार घरों को पेयजल के रूप में शुद्ध गंगाजल की सप्लाई उपलब्ध हो सकेगी।

पेयजल समस्या का भी होगा निदान

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से यमुना मैया के साथ-साथ अब गंगा मइया का शुद्ध जल ब्रजवासियों को उपलब्ध हो सकेगा। मथुरा-वृंदावन के लोगों की काफी लंबी मांग पूरी हो रही है। अब नगर की जनता को नलकूपों के साथ-साथ गंगाजल भी उपलब्ध होगा। शहर में गंगाजल की सप्लाई शुरू होने से पेयजल समस्या का भी निदान हो जाएगा।

रिपोर्टर- मुहम्मद उमर कुरैशी , मथुरा

साध्वी प्रज्ञा ने फिर दिया विवादित बयान, विदेशी महिला का मुद्दा उठाकर राहुल पर हमला

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News