अनिल राजभर का बड़ा बयान, ओवैसी और ओपी राजभर को लेकर कही बड़ी बात

16 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने बहराइच जा रहे हैं ।उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैसला किया है कि बहराइच में महाराज सुहेलदेव का एक भव्य स्मारक व एक संग्रहालय भी बनाएंगे;

Update:2021-02-10 18:56 IST
अनिल राजभर ने कहा कि जो देश को लूटने आया, हजारों मां बहने की इज्जत के साथ खिलवाड़ जिसने किया, जिसने हिंदू के गर्दन कांटे और जिसका नियत रा हो भगवान श्री राम की अयोध्या पर कब्जा करने को आ रहा था

मऊ उत्तर प्रदेश का यह समाज के साथ बहुत बड़ी गद्दारी है, इससे बड़ा विश्वासघात समाज के साथ नहीं हो सकता और महाराजा सुहेलदेव के नाम को जोड़कर पार्टी बनाना व उनके सम्मान के साथ सौदा करना अब समाज ऐसे लोगों को छोड़ने वाला नहीं है और 2022 के चुनाव में ये नापाक गठबंधन करने वाले लोग राजभर समाज की बस्तीयों में घूस भी नहीं पाएंगे।यह बातें बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तर-प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर बोल रहे थे।

 

मंत्री अनिल राजभर बोलें...

मंत्री ने एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी व सुभाषपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सैय्यद सालार मसूद से लड़ाई हुई और उसी सलार मसूद के खून खानदान के साथ गठबंधन ये राजनीति के स्वार्थ की पराकाष्ठा है, ये अंधी महत्वाकांक्षा है। यह राजनीति में आपा खोने का या उदाहरण है, समाज ऐसे लोगों को बहुत अच्छी तरह से जान गया है। इस घटना से पूरी तरीके से समाज को धोखा देने वाले लोगों का चेहरा बेनकाब हो गया है, समाज ऐसे लोगों को सबक सिखाएगा

 

यह पढ़ें....कानपुर देहात: जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, निःशुल्क शिक्षा पर हुई चर्चा

समाज विरोधी गठबंधन

मंत्री ने कहा कि इस तरह से नापाक गठबंधन और समाज विरोधी गठबंधन हम लोगों के सामने आ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि एक तरफ आक्रमणकारी, एक तरफ आक्रांता, एक तरफ देश पर हमला बोलने वाला और दूसरी तरफ वंदे मातरम बोलने से गुरेज करने वाला, मां भारती के जयकारा लगाने से जिसको गुरेज हो वे सैयद सलार मसूद और ऐसे लोगों में कोई फर्क नहीं समझता। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि श्री मंत्री ने कहा कि राजभर पहले से ही मोदी के साथ खड़ा है।

 

देश पर कब्जा करने की नियत से हमला बोला

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जो देश को लूटने आया, हजारों मां बहने की इज्जत के साथ खिलवाड़ जिसने किया, जिसने हिंदू के गर्दन कांटे और जिसका नियत हो भगवान श्री राम की अयोध्या पर कब्जा करने को आ रहा था देश के बाहर का दुश्मन देश पर कब्जा करने की नियत से हमला बोला हो और जो वंदे मातरम बोलने से गुरेज करता हो, मां भारती की जयकारा नहीं लगाता हो उसका विरोध करना हमारी नजर में कोई फर्क नहीं है, एक हमला एक आक्रांता से और ऐसे लोगों से?

यह पढ़ें....26 जनवरी हिंसा मामले के आरोपी इकबाल सिंह को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पर्यटन के रूप में विकसित

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 16 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने बहराइच जा रहे हैं ।उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैसला किया है कि बहराइच में महाराज सुहेलदेव का एक भव्य स्मारक व एक संग्रहालय भी बनाएंगे और उनके इतिहास को उनकी समृद्धि को सजाने संवारने के लिए और उसको संरक्षित करने के लिए चित्तौड़ा के उस मैदान को पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे, जिस मैदान में महाराजा सुहेलदेव और सैयद सालार मसूद के बीच संग्राम व युद्ध हुआ था। कहा कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल स्मारक, संग्रहालय और तमाम विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 

रिपोर्टर- आसिफ रिजवी

Tags:    

Similar News