लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर सपा और बीजेपी पर निशाना साधा। मंगलवार को लखनऊ में उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कौमी एकता दल का सपा में विलय भले ही न हुआ हो, लेकिन आगामी चुनाव में ये मुख्तार से मदद जरूर लेंगे। वहीं दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर माया ने बीजेपी पर अटैक किया। माया ने कहा कि लोग एसपी और बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे।
यह भ्ाी पढ़ें... अब अफजाल ने सपा को ललकारा, कहा पूर्वांचल में औकात याद करा दूंगा
उन्होंने कहा कि सपा गुंडों को संरक्षण दे रही है। सपा ने मुख्तार को पार्टी में शामिल नहीं किया है लेकिन चुनाव में उनसे मदद जरूर लेगी। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि जब यूपी में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या हाल है इसका अनुमान लगाया जा सकता है।
माया ने बीजेपी पर किया अटैक
-माया ने कहा कि दो साल में बीजेपी ने कितनी गरीबी दूर की ।
-यूपी की जनता को कालेधन का एक रुपया भी नहीं मिला ।
-बीजेपी भी कानून व्यवस्था में फेल हो गई है ।
-दिल्ली में केंद्र के आधीन पुलिस लॉ एण्ड आर्डर में फेल है ।
-बीजेपी ने बहकारकर 2014 में यूपी की जनता से वोट लिया ।
-यूपी की अपेक्षा दिल्ली में लॉ एण्ड आर्डर फेल जबकि आबादी कम ।
-माया ने कहा कि बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत है।
-माया ने कहा कि बीएसपी में टिकट के लिए होड़ मची हुई है मामूली चैनल बीसपी के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं।