लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगातार हमलावर हैं। मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है। जिसके कारण आज पूरे देश में हर तरफ किसी ना किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव और अशान्ति की स्थिति है।
कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है, जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है।
ये भी पढ़ें-यूपी: कन्नौज बस हादसे को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया दुखद
मायावती का प्रियंका गांधी पर तंज
मायावती ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की नेता यूपी में तो आए दिन घड़ियालू आंसू बहाने आ जाती हैं, लेकिन राजस्थान में अपने निजी कार्यक्रम के दौरान थोड़ा सा भी समय कोटा में मरने वाले बच्चों की मांओं के आंसू पोंछने के लिए देना उचित नहीं समझती। जबकि वह खुद भी एक मां हैं।
ये भी पढ़ें-देश में नफरत का जहर फैला रहे राहुल और प्रियंका गांधी: उमा भारती
हाल ही में मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत खुद और उनकी सरकार इसके प्रति अब भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।'
ये भी पढ़ें-यूपी: कन्नौज बस हादसे को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया दुखद
बच्चे की मौत पर चुप्पी साधे रखना बेहद दुःखद
प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना मायावती ने कहा था, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना बेहद दुःखद है। अच्छा होता कि वो यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं।'
मायावती ने कहा था, 'अगर कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं, तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना उनका यह सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ और नाटकबाजी ही मानी जाएगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।'