वायरल हुआ मायावती का 'ऐसी धाकड़ है' गाना, बाकी पार्टियों को चित्त करने को तैयार BSP

Update: 2017-02-08 07:44 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी लहर तेजी से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी-कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। सभी पार्टियां जगह-जगह जाकर जन सभाएं कर रहे हैं, तो कोई अपनी पार्टी की खूबियों को बताने के लिए बॉलीवुड के गानों का सहारा ले रहा है। कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का 'बाहुबली' लुक वाला वीडियो सामने आया था और हाल ही में अखिलेश यादव का 'रईस' वाला वीडियो सामने आया।

इन सभी में बसपा के लोगों ने मायावती को 'ऐसी धाकड़ है' बताते हुए एक गाना तैयार किया है। इस गाने में मायावती को 'ऐसी धाकड़ है' बताया गया है। जैसा कि गाने के बोल हैं कि चारों खाने चित्त कर देगी, उनसे पता चल रहा है कि मायावती बाकी सभी पार्टियों को चारों खाने चित्त करके उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल 2017 जीत लेंगी।

गाने के आखिरी में मायावती को 'शेर' बताया गया है गाने में बीजेपी की खूबियों को बखूबी दिखाया गया है। इस वीडियो में अखिलेश यादव, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी टेंशन में दिखाई दे रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए, वायरल हो रहा वीडियो और मायावती की कुछ फोटोज...

Full View

Tags:    

Similar News