Mayawati: दोषी साबित होने पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन BSP से होंगी निष्कासित, बोलीं मायावती

Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि है उमेश पाल हत्याकांड में दोषी साबित होते ही शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-02-27 10:02 IST

Mayawati (Social Media)

Mayawati: बसपा सुप्रीमों मायावती ने राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा बयान दिया है। मायावती ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में यदि अतीक अहमद की पत्नी दोषी साबित होती हैं तो उन्हे बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है।

उमेश पाल हत्याकांड में मायावती की आई प्रतिक्रिया

मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा।

मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा कि यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं।

वहीं अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है।  

 

Tags:    

Similar News